Advertisement

मनोरंजन

छोटी बहन के र‍िसेप्शन में पहुंचीं ब‍िपाशा बसु, द‍िखा रॉयल अंदाज

aajtak.in
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • 1/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस ब‍िपाशा बसु की बहन व‍िजेता बसु ने 25 फरवरी को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण तलरेजा संग शादी रचाई. ये शादी लाइमलाइट से दूर पूरी सादगी के साथ मुंबई में आयोज‍ित हुई. शादी के बाद व‍िजेता बसु का र‍िसेप्शन  26 फरवरी को आयोज‍ित हुआ.

  • 2/6

बिपाशा बसु की बहन व‍िजेता बसु का र‍िसेप्शन रॉयल अंदाज में हुआ. इस सेल‍िब्रेशन में ब‍िपाशा बसु अपने पति करण स‍िंह ग्रोवर संग नजर आईं.

  • 3/6

ब‍िपाशा ने र‍िसेप्शन में पीच कलर का एम्ब्राइडेड लहंगा पहना था. करण स‍िंह ग्रोवर स्टाइल‍िश ब्लैक कुर्ते में नजर आए. विजेता बसु ने लाइट ग्रीन कलर के फ्लोरल प्र‍िंट लहंगे को र‍िसेप्शन के लिए चुना था. इस लहंगे के साथ विजेता का लाइट मेकअप लुक काफी कूल लग रहा था.

Advertisement
  • 4/6

व‍िजेता बसु और करण तलरेजा की शादी इन द‍िनों चर्चा में है. इसके पीछे वजह यह रही कि व‍िजेता और करण ने रॉयल वेड‍िंग की जगह कोर्ट मैर‍िज की. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीड‍िया छाई हुई हैं.

  • 5/6

25 फरवरी को हुई वेड‍िंग को बंगाली परंपरा के साथ किया गया था. इस सेल‍िब्रशन पर‍िवार के चुन‍िंदा लोग शामिल हुए. ब‍िपाशा बसु ने अपनी छोटी बहन की तस्वीरें शेयर करते हुए ल‍िखा, मेरी छोटी गुड़‍िया शादी के लिए तैयार होते हुए .

  • 6/6

र‍िसेप्शन और शादी से पहले ब‍िपाशा बसु ने बहन के साथ बैचलर पार्टी की थी. इसकी कई तस्वीरें ब‍िपाशा ने शेयर की, ज‍िनमें दोस्तों और बहन के साथ ब‍िपाशा प‍िंक नाइट सूट में नजर आईं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement