Advertisement

मनोरंजन

'बधाई हो' नहीं करना चाहते थे गजराज राव, पत्नी ने दी ये सलाह

aajtak.in
  • 05 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • 1/7

साल 2018 में र‍िलीज हुई फिल्म बधाई हो को बॉक्स ऑफ‍िस पर शानदार र‍िस्पाॉन्स मिला. इस फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव ने एक ऐसे कपल की भूमिका न‍िभाई थी ज‍ो अधेड़ उम्र में मां-बाप बनते हैं. ऐसे रोल को करने के लिए आमतौर पर स्टार्स मना कर देते हैं लेकिन  नीना गुप्ता और गजराज राव ने इस रोल को बखूबी न‍िभाया. लेकिन जब ये रोल मिला तो दोनों स्टार्स के लिए हामी भरना आसान नहीं था.

  • 2/7

कप‍िल शर्मा ने शो पर आए गजराज राव से पूछा कि सर जब आपको पता चला कि एक बार फिर फिल्म में बाप बनना है तो पत्नी ने क्या कहा था. इस बारे में गजराज राव ने कहा, पहले तो मैं असमंजस में था कि क्या करना चाह‍िए. मैंने पत्नी को बताया तो वो बोलीं, तुम कोई रणबीर कपूर और रणवीर स‍िंह तो हो नहीं. जो तुम्हारा कर‍ियर खराब हो जाएगा.

  • 3/7

गजराज राव का ईमानदारी भरा जवाब सुनकर कप‍िल शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक सके. कप‍िल शर्मा शो में गजराज राव के बारे में एक राज ये भी खुला कि वो अपनी पत्नी को हर दो घंटे बाद फोन करके सब बताते हैं.

Advertisement
  • 4/7

कप‍िल ने पूछा, सर ऐसा करने के पीछे क्या वजह है? मैडम आप पर भरोसा नहीं करती हैं?

  • 5/7

गजराज राव ने बताया कि ''मैंने एक फॉरेन मूवी देखी थी जिसमें एक मैरिड कपल होता है. दोनों एक दूसरे के साथ रहते हैं लेकिन किसी हादसे में उनमें से किसी एक की याददाश्त चली जाती है. इसके बाद दूसरे पार्टनर को यह अहसास होता है कि लाइफ में ब‍िजी रहते हुए एक-दूसरे के साथ वक्त नहीं ब‍िताया. कितना कुछ मिस कर द‍िया. इसी फिल्म का असर है कि मैं अपनी पत्नी को हर बात के बारे में बताता हूं. वो मेरे साथ हर जगह नहीं होती है. लेकिन उसे पता होता है कि मैं कहां हूं. हम हर पल ऐसे साथ जीते हैं."

  • 6/7

गजराज राव की ये कहानी सुनते ही अर्चना पूरन स‍िंह बोलीं ये बहुत ही शानदार तरीका है. आप र‍िश्तों को खूबसूरती से जीते हैं.

Advertisement
  • 7/7

बता दें बधाई हो फिल्म में पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. गजराज राव को फिल्म में शानदार अभ‍िनय के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement