Advertisement

मनोरंजन

सारांश के 35 साल: जब 28 के अनुपम खेर ने किया था बूढ़े का किरदार

aajtak.in
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • 1/7

अनुपम खेर लगभग साढ़े तीन दशक से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर आज भी काफी एक्टिव हैं और लगातार फिल्मों में अहम रोल्स प्ले कर रहे हैं. NSD से पास आउट अनुपम के लिए 25 मई 2019 की तारीख काफी खास है. आज ही के दिन उनका बॉलीवुड में डेब्यू हुआ था.

  • 2/7

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की. आज से 35 साल पहले उन्होंने सारांश फिल्म से सिनेमा के क्षेत्र में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म सारांश थी.

  • 3/7


अनुपम ने फिल्म में से एक बेहद भावपूर्ण तस्वीर शेयर की. अनुपम ने लिखा- ''मेरी पहली फिल्म सारांश 25 मई, 1984 को रिलीज हुई थी. तब से आज तक 35 साल पूरे हो गए हैं. मैं 28 साल का था और मैंने 65 साल के बुजुर्ग का रोल प्ले किया था. शख्स का नाम बीवी प्रधान था.''

Advertisement
  • 4/7

ऐसा लगता है कि काफी लंबा वक्त बीत चुका है. मगर मेरे लिए महज ये एक शुरुआत ही है. शुक्रिया. इसी तरह मुझे दुआएं देते रहिए. अभी बहुत आगे जाना है.

  • 5/7

बता दें कि सारांश फिल्म अनुपम खेर के जीवन की सबसे चैलेंजिंग फिल्मों में से एक है. युवा उम्र में एक बुजुर्ग आदमी का रोल प्ले कर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी. फिल्म में उनके अपोजिट रोहिणी हट्टंगड़ी थीं.

  • 6/7

अनुपम खेर ने सारांश के अलावा, कर्मा, डैडी, गुदगुदी, अ वेडनेस्डे, बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
  • 7/7

इन दिनों वे फिल्मों के साथ-साथ पॉलिटिक्स में भी काफी सक्रिय हैं. वे नरेंद्र मोदी को खुले तौर पर सपोर्ट करते हैं. अनुपम खेर की अगली फिल्म वन डे है. हाल ही में वे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोग्राफी में लीड रोल प्ले कर सुर्खियों में आए थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement