नेपाली सिनेमा में अमिताभ बच्चन के रूप में मशहूर एक्टर राजेश हमल भारतीयों के लिए बहुत जाना पहचाना चेहरा नहीं हैं. लेकिन राजेश नेपाल के एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें वहां के 'महानायक' का तमगा मिला है. 55 की उम्र में राजेश का रुतबा नेपाल में वैसा ही है जिस तरह भारत में अमिताभ और शाहरुख खान जैसे सितारों का है. परिवार वालों के खिलाफ जाकर एक्टिंग में उनकी यह पहचान महज कुछ सालों की मेहनत का फल नहीं है. आइए जानें नेपाल के महानायक के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
राजेश का पढ़ाई से लेकर एक्टिंग तक का यह सफर इतना आसान नहीं था. राजेश के पिता चूड़ा बहादुर हमल राजनैतिक शख्सियत (कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में नेपाली राजदूत) थे. उस वक्त नेपाल में एक्टिंग को बहुत छोटा काम समझा जाता था, और राजेश ऊंचे घराने से ताल्लुक रखते थे.
सिनेमा में आने के लिए उन्हें परिवार का काफी विरोध सहना पड़ा. उनके पिता ने कभी उनकी एक्टिंग को सहमति नहीं दी थी.
राजेश के बारे में एक और दिलचस्प तथ्य ये है कि उन्हें अपने बालों से बहुत प्यार था. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार में परंपरा को न मानते हुए अपना सिर नहीं मुंडवाया.
राजेश ने अपने से 22 साल छोटी मॉडल मधु भट्टराय से शादी की है. दोनों की लव स्टोरी बड़ी दिलचस्प है. दोनों पहली बार साल 2004 में आयोजित लक्स ब्यूटी स्टार कार्यक्रम में मिले थे.
लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली. 22 साल के बिग एज गैप के बावजूद दोनों परफेक्ट कपल्स में से एक हैं. वे दूसरे कपल्स को मैरिज गोल्स दे रहे हैं.