जी टीवी पर जल्द ही एक नया शो शुरु होने वाला है, जिसका नाम है रिश्तों का मांझा (Rishton Ka Manza). इस शो में पापुलर एक्ट्रेस क्रूशाल और आचंल गोस्वामी मुख्य भूमिका में हैं. लीड किरदार निभा रहे क्रूशाल आहूजा और आंचल गोस्वामी की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है. रिश्तों का मांझा शो की कहानी कोलकाता शहर पर आधारित होगी, जहां दो लोग बाहरी दुनिया से संघर्ष करते हुये एक साथ रहने का प्रयास करते हैं. इसमें उनकी प्रेम कहानी और बाहरी दुनिया की अराजकता को दर्शाया गया है. शो 23 अगस्त को शाम 7 बजे जी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. एक्ट्रेस आंचल गोस्वामी और अभिनेता क्रूशाल आहूजा ने अपने किरदार के बारे में बताया है. देखें वीडियो.