Urfi Javed ने पैपराजी से मांगी ईदी, मिला ये मजेदार जवाब

कुछ भी कहो. इस बार उर्फी का लुक काफी परफेक्ट था. पर्पल कलर के आउटफिट पर उन्होंने काफी सेटल मेकअप किया हुआ था. इसके अलावा ओपन हेयर में वो एकदम कमाल लग रही थीं.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST
  • उर्फी का नया वीडियो
  • एयरपोर्ट पर पहुंचीं उर्फी

ना जानें कहां से आई है... ना जानें कहां को जायेगी ये लड़की... सोचो ये गाना किसके लिये हो सकता है. अरे उर्फी जावेद (Urfi Javed) के अलावा आप किसी और का नाम सोच भी कैसे सकते हैं. बॉलीवुड का ये सुपरहिट सॉन्ग सिर्फ और सिर्फ हमारी प्यारी उर्फी पर ही फिट बैठता है. कैसे और क्यों का जवाब देने के लिये हम हैं ना. पर उससे पहले आप उर्फी का ये वीडियो देखिये. 

Advertisement

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उर्फी
उर्फी कहीं भी जायें पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर करने के लिये हमेशा रेडी रहते हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर उर्फी पर्पल कलर के Co-Ord सेट में पहुंचीं थीं. हमेशा की तरह उर्फी इस बार भी काफी कॉन्फिडेंस में दिखीं. इसके अलावा उन्होंने पैपराजी से ईदी भी मांगीं. ईदी मांगने पर पैपराजी ने कहा कि ईदी आप दोगी, क्योंकि आप अमीर हो. 

Lock Upp Finale: रियलिटी शो के बादशाह हैं Prince Narula, अब तक जीते 4 शोज, लॉक अप जीतकर रचेंगे इतिहास?

पैपराजी की बातें सुनने के बाद उर्फी कहती हैं कि 'किसने कहा कि मैं अमीर हूं. तुम लोग नहीं हो अमीर. दिल से होने चाहिये अमीर गरीब.' कभी-कभी उर्फी इतनी ज्ञान वाली बातें कर देती हैं ना कि बस दिल ही खुश हो जाता है. उर्फी का वीडियो देखने के बाद कई लोग उनसे इंप्रेस नजर आये, तो कुछ पूछ रहे हैं कि ये जाती कहां है. जितने लोग उतनी बातें. 

Advertisement

एक फ्रेम में Katrina Kaif की 6 बहनें और भाई, परिवार ने मनाया खास मौके पर जश्न

कुछ भी कहो. इस बार उर्फी का लुक काफी परफेक्ट था. पर्पल कलर के आउटफिट पर उन्होंने काफी सेटल मेकअप किया हुआ था. इसके अलावा ओपन हेयर में वो एकदम कमाल लग रही थीं. बाकी ट्रोल पर क्या कहा जाये. आये दिन उर्फी किसी ना किसी बात पर ट्रोल होती रहती हैं. वैसे एक बताओ किसी को पता है क्या कि उर्फी एयरपोर्ट पर आकर जाती कहां हैं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement