UP Election Result 2022 : यूपी में फिर बाबा... Ravi Kishann ने दी Yogi Adityanath को जीत की बधाई

भोजपुरी स्टार रवि किशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई दी है. यूपी में योगी लहर देखने को मिली है. योगी की ये जीत ऐतिहासिक है. बीजेपी में जश्न का माहौल है. रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के नेतृत्व की तारीफ की है.

Advertisement
रवि किशन-योगी आदित्यनाथ रवि किशन-योगी आदित्यनाथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • गोरखपुर से सांसद हैं रवि किशन
  • भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं रवि किशन

यूपी में का बा... यूपी में बाबा, भई यूपी में बाबा बाबा... उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की लहर देखने को मिली. ना सपा, ना बसपा और ना ही कांग्रेस... योगी के सामने यूपी विधानसभा चुनाव में सभी पस्त नजर आए. यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर अभी तक के रूझानों को देख बीजेपी की सत्ता में वापसी तय है. ये देख बीजेपी नेता रवि किशन  की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Advertisement

यूपी में खिला कमल, क्या बोले रवि किशन?

यूपी की धमाकेदार जीत को देख रवि किशन (Ravi Kishann) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ संग तस्वीर शेयर कर यूपी की जीत की बधाई दी है. रवि किशन ने लिखा- यह जीत पूरे उत्तर प्रदेश की जीत है. प्रदेश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है.

UP Election Results 2022: योगी आदित्यनाथ की जीत पर KRK का यू-टर्न, तोड़ा वादा, भारत न लौटने की कसम को बताया जुमला
 

''यह भव्य विजय की पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है. मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से योगी जी को हार्दिक बधाई देता हूं. हम सभी आपके नेतृत्व में नये उत्तर प्रदेश के स्वप्न को साकार करने के लिए संकल्पित हैं.''

Advertisement

Election Results 2022 result: UP में जीत रहे Yogi Adityanath, बदले KRK के सुर, दी बधाई, ट्रोल्स बोले- कब छोड़ोगे देश?
 

राजनीति में चमके रवि किशन

रवि किशन (Ravi Kishann) बीजेपी के गोरखपुर से सांसद हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री से सुपरस्टार रवि किशन का बोलबाला हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी है. फिल्मी दुनिया में राज करने के बाद रवि किशन ने राजनीति ज्वॉइन की. वे राजनीति और एक्टिंग दोनों में सक्रिय हैं. रवि किशन ने विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए खूब प्रचार प्रसार  किया था. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मामलों को रवि किशन संसद में रखना नहीं भूलते. तभी तो वे कम समय में कद्दावर नेता साबित हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement