फिल्म रैप में देखें गुरुवार के दिन क्या हुआ खास. एक्टर शेखर सुमन के बहनोई डॉक्टर संजय कुमार रहस्यमयी हालातों में पटना से गायब हो गए थे. 22 दिनों से उनका कोई पता नहीं लग पाया है. इसके अलावा अपने एक बयान में सिंगर अब्दू रोजिक की टीम ने बताया है कि एमसी स्टैन ने अचानक ही उनसे बात करना बंद कर दिया था. अब्दू बताते हैं कि स्टैन उनके बारे में झूठी बातें फैला रहे हैं.
'जितना मौत के करीब जा रहा हूं, काम के प्रति दिलचस्पी कम हो रही है' बोले पीयूष मिश्रा
पीयूष मिश्रा ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा रिलीज किया है. अपने बायोग्राफी लिखने की खास वजह पर पीयूष हमसे बातचीत करते हैं. इसके अलावा पीयूष ने अपने डायरेक्शन की ख्वाहिश पर भी बात की है.
'मेरे पति को ला दो', 22 दिनों से गायब शेखर सुमन के जीजा, बहन की हालत खराब, CBI से लगाई मदद की गुहार
एक्टर शेखर सुमन के बहनोई डॉक्टर संजय कुमार रहस्यमयी हालातों में पटना से गायब हो गए थे. 22 दिनों से उनका कोई पता नहीं लग पाया है. ऐसे में शेखर ने बताया कि उनकी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही उन्होंने हाथ जोड़कर निवेदन किया कि पुलिस इस मामले की अच्छे से जांच करे और जरूरत पड़ने पर सीबीआई को केस दिया जाए.
नए लुक में शाहरुख खान, डिलीटेड सीन्स के साथ OTT पर स्ट्रीम हुई 'पठान', फैंस बोले- आग लगा दी
शाहरुख खान की फिल्म पठान ओटीटी पर रिलीज हो गई है. फिल्म में कई नए सीन्स हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिल्म पठान धड़ल्ले से ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है. यहां बहुत से फैंस की ये शिकायत भी है कि आखिर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इन सीन्स को क्यों काटा था. नए सीन्स को खूब पसंद किया जा रहा है.
Happy Birthday Kangana Ranaut: साइंटिस्ट को डेट कर चुकी हैं कंगना, बोलीं- दो हफ्ते में हो गया था ब्रेकअप, क्योंकि...
Happy Birthday Kangana Ranaut: कंगना रनौत की लव लाइफ काफी दिलचस्प रही है. एक्ट्रेस ने एक बार एक साइंटिस्ट को डेट किया था. वो नहीं जानता था कि कंगना एक एक्ट्रेस हैं. कंगना ने बताया था कि उनका रिश्ता दो हफ्ते ही चल पाया था, क्योंकि वो एक्ट्रेस से शादी करना चाहता था और कंगना इसके लिए तैयार नहीं थीं.
अब्दू रोजिक ने खोली एमसी स्टैन की पोल! लगाया गाड़ी तोड़ने-अपशब्द बोलने का इल्जाम
अपने बयान में सिंगर अब्दू रोजिक की टीम ने बताया है कि एमसी स्टैन ने अचानक ही उनसे बात करना बंद कर दिया था. अब्दू बताते हैं कि स्टैन उनके बारे में झूठी बातें फैला रहे हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि रैपर की टीम ने रोजिक से बदतमीजी कर उनकी गाड़ी को तोड़ा था.
अनुज ने अनुपमा से मांगा तलाक, शो देखकर गुस्साए फैंस, पूछा- कहानी बची नहीं किया?
घर हो या सोशल मीडिया, हर जगह अनुपमा की चर्चा होती रहती है. शो का लेटेस्ट प्रोमो देखने के बाद लोगों का दिमाग खराब हो चुका है. बेटी से दूर होने के गम में अनुज (गौरव खन्ना) ने अनुपमा (रुपाली गांगुली) से तलाक मांगा है.
aajtak.in