सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के घर से IPS ऑफिसर्स से भरी हुई बस पहुंची. जिसमें करीब 25 से ज्यादा आईपीएस ऑफिसर्स थे. फिल्म 'सैयारा' की ताबड़तोड़ कमाई के बीच इसका नाम विवाद से भी जुड़ रहा है. मूवी के टाइटल ट्रैक को लेकर सवाल उठ रहे है. वहीं बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात की है.
आमिर खान ने क्यों की 25 IPS ऑफिसर्स से मुलाकात? सामने आई असली वजह
पिछले दिनों एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हुआ जहां IPS ऑफिसर्स के भरी हुई बस बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के घर से निकलती हुई दिखाई दी. कहा गया कि बस में तकरीबन 25 ऑफिसर्स थे.
कॉपी है 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक? कंपोजर तनिष्क बागची ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बिल्कुल गलत...
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा के गाने ट्रेंड कर रहे हैं. मूवी का टाइटल ट्रैक सबसे बड़ा हिट साबित हुआ है. इसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है..
दलाई लामा ने सनी देओल का हाथ पकड़ माथे से लगाया, एक्टर ने शेयर की फोटो, लिखी ये बात
बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात की है. इस मुलाकात ने एक्टर के ऊपर गहरी छाप छोड़ी है.
साइज जीरो होने के लिए 'प्रताड़ित' की गई थीं रुबीना, सनक में पिया सिर्फ सूप, अब बोलीं- काश...
मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने वजन को लेकर प्रताड़ित की जा चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में शुरुआती दौर की मुश्किलों के बारे में बात की है.
'रणबीर जैसी बेफिक्र नहीं आलिया' बेटी की तारीफ में बोले पिता महेश भट्ट- उसने मुझे हैरान...
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट के करियर पर बात की. उनका कहना है कि एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी एक्टिंग से काफी सरप्राइज किया है. उन्हें नहीं मालूम था कि उनमें ऐसा एक्टर छिपा है.
aajtak.in