पिछले दिनों एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हुआ जहां IPS ऑफिसर्स के भरी हुई बस बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के घर से निकलती हुई दिखाई दी. ये वीडियो देख हर कोई शॉक हो गया. कोई समझ नहीं पाया कि आखिर आमिर के घर ये सभी लोग क्यों आए थे? कहा गया कि बस में तकरीबन 25 ऑफिसर्स थे. अब इसकी वजह सामने आई है, आमिर की टीम ने इसकी सच्चाई बताई है. टीम ने हालांकि आंकड़ों का खुलासा नहीं किया लेकिन ये जरूर बताया कि सभी आमिर से मिलना चाहते थे.
क्या है आमिर का IPS ऑफिसर्स से मिलने का सच?
आमिर खान के घर आईपीएस अधिकारियों से भरी बस आने की असली वजह अब सामने आ गई है. आमिर की टीम के एक सदस्य ने बताया कि, “इस बैच के आईपीएस ट्रेनी उनसे मिलना चाहते थे, इसलिए आमिर खान ने उन्हें अपने घर बुलाया और मिलकर बातचीत की.”
एक वीडियो सामने आया था जिसमें लग्जरी बस में बैठे कई आईपीएस अधिकारी आमिर खान की बिल्डिंग में जाते दिखे. इसके बाद तरह-तरह की बातें फैलने लगीं. जैसे कि आमिर कोई ऐसा प्रोजेक्ट बना रहे हैं जिसमें सुरक्षा की जरूरत है. ये मुलाकात उस समय हुई जब उनकी लग्जरी कारों से जुड़ी कुछ खबरें भी चल रही थीं, जिससे उनकी टीम थोड़ी परेशान थी. वैसे आमिर खान पिछले कई सालों से अलग-अलग बैच के आईपीएस ट्रेनीज से मिलते रहे हैं. खासकर उनकी फिल्म सरफरोश के बाद, बहुत से आईपीएस अफसर उनसे मिलने की इच्छा जताते हैं.
हाल ही में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हुई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. वो इन दिनों फिल्म की खास स्क्रीनिंग करवा रहे हैं और जल्द ही वो आमिर खान प्रोडक्शंस के आने वाले प्लान्स को लेकर एक बड़ा ऐलान भी करने वाले हैं.
एक्टिंग ऑफर्स की बात करें तो, आमिर खान के खाते में कुली है, जिसमें वो रजनीकांत के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा, वो एक और फिल्म में भी काम करेंगे, जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट करेंगे. साथ ही, वो हाल ही में बता चुके हैं कि वो अपनी महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट महाभारत पर भी डिस्कशन शुरू कर चुके हैं. वो इसे सीरीज में बनाएंगे.
aajtak.in