'पुष्पा 2' रिलीज को तैयार, नेशनल अवॉर्ड की आस में रश्मिका मंदाना, अल्लू अर्जुन बोले- पूरे देश को 'क्रश' कर देगीं

जल्द ही 'पुष्पा 2: द रूल' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. अल्लू अर्जुन एक बार फिर से अपने धांसू अवतार में पर्दे पर लौटने जा रहे हैं. उनके साथ रश्मिका मंदाना फिर से श्रीवल्ली के किरदार में वापस लौट रही हैं. पहली फिल्म में अल्लू अर्जुन के बाद, इस बार रश्मिका को फिल्म से नेशनल अवॉर्ड की उम्मीद है.

Advertisement
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

तीन साल पहले थिएटर्स में रिलीज हुई 'पुष्पा 1: द राइज' ने सिर्फ थिएटर्स में जमकर कमाई ही नहीं की थी, बल्कि दो नेशनल अवॉर्ड भी जीते थे. इस पैन इंडिया फिल्म के लिए जहां अल्लू अर्जुन को 'बेस्ट एक्टर' कैटेगरी में, वहीं म्यूजिक कंपोजर डीएसपी (देवी श्री प्रसाद) को 'बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन' का नेशनल अवॉर्ड मिला था. 

अब जल्द ही 'पुष्पा 2: द रूल' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. अल्लू अर्जुन एक बार फिर से अपने धांसू अवतार में पर्दे पर लौटने जा रहे हैं. उनके साथ रश्मिका मंदाना फिर से श्रीवल्ली के किरदार में वापस लौट रही हैं. पहली फिल्म में अल्लू अर्जुन के बाद, इस बार रश्मिका को फिल्म से नेशनल अवॉर्ड की उम्मीद है. 

Advertisement

नेशनल अवॉर्ड की उम्मीद पर बोलीं रश्मिका
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के लिए गोवा पहुंचीं रश्मिका ने बताया कि वो इवेंट में अकेली क्यों आई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार जब उनसे पूछा गया कि अल्लू अर्जुन फेस्टिवल में क्यों नहीं आए तो रश्मिका ने कहा, 'पुष्प राज सर हैदराबाद में बिजी हैं क्योंकि बहुत सारा काम चल रहा है. सुकुमार सर, अल्लू अर्जुन सर, डीएसपी सर, सब कम के आखिरी दौर में हैं. तो मैं यहां खुद अपनी फिल्म को रिप्रेजेंट करने आई हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा काम करूंगी.' 

जब रश्मिका से पूछा गया कि 'पुष्पा 1' के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड मिला था, तो क्या 'पुष्पा 2' से उनके लिए नेशनल अवॉर्ड की उम्मीद की जा सकती है? रश्मिका ने जवाब में फिंगर्स क्रॉस करते हुए कहा, 'ओह, उम्मीद है.' 

Advertisement

इस बार बहुत धमाकेदार है रश्मिका का रोल 
रश्मिका ने हाल ही में फिल्म का शूट खत्म किया है, रिलीज से 10 दिन पहले. कुछ दिन पहले ही अल्लू अर्जुन ने एक प्रमोशनल इवेंट में ये हिंट दिया था कि 'पुष्पा 2' में रश्मिका का रोल पहली फिल्म के मुकाबले कहीं ज्यादा दमदार होने वाला है. 

अर्जुन ने रश्मिका को 'नेशनल क्रश' बताते हुए कहा, 'मेरी अपनी श्रीवल्ली, रश्मिका अकेले ही इस बार पूरे देश को 'क्रश' कर देगी. सब लोगों को उनपर एक बार फिर से क्रश हो जाएगा.' अल्लू अर्जुन ने कहा कि वो रश्मिका के साथ अपने वर्किंग रिलेशनशिप को बहुत वैल्यू करते हैं, और वो उनके लिए एक को-स्टार से बहुत ज्यादा हैं. इन दोनों की जोड़ी 'पुष्पा 2' में फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है, जो 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement