India Today Conclave East 2022: किस Khan के साथ फंसने पर Rajkummar Rao को नहीं होगा अफसोस? एक्टर ने लिया इनका नाम

एक सवाल ऐसा था जिसमें राजकुमार ने बेझ‍िझक सिर्फ एक एक्टर का नाम लिया. सवाल था- अगर आप कभी कहीं फंस गए तो बॉलीवुड के किस खान के साथ फंसना पसंद करेंगे. इसपर राजकुमार राव ने ब‍िना वक्त लगाए शाहरुख खान का नाम लिया.

Advertisement
राजकुमार राव राजकुमार राव

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • राजकुमार राव को पसंद हैं बॉलीवुड के ये खान
  • कॉन्क्लेव में एक्टर ने बताई वजह

India Today Conclave East 2022: राजकुमार राव बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से एक माने जाते हैं. ऐसा कम ही होता है जब कोई एक्टर दिल खोलकर अपनी बात सभी के सामने रख दे. इंड‍िया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 में राजकुमार का यही खुलापन देखा गया. उन्होंने कॉन्क्लेव में बॉलीवुड में अपनी पसंदीदा स्टार के बारे में बात की है. 

Advertisement

राजकुमार राव से बॉलीवुड सितारों को लेकर कई सवाल पूछे गए जिसमें एक्टर ने खुद को ब‍िना फंसाए मजेदार जवाब दिए. पर एक सवाल ऐसा था जिसमें राजकुमार ने बेझ‍िझक सिर्फ एक एक्टर का नाम लिया. सवाल था- अगर आप कभी कहीं फंस गए तो बॉलीवुड के किस खान के साथ फंसना पसंद करेंगे. इसपर राजकुमार राव ने ब‍िना वक्त लगाए शाहरुख खान का नाम लिया. उन्होंने कहा क‍ि शाहरुख को वे बहुत पसंद करते हैं. एक्टर कहते हैं- मैं बचपन से शाहरुख सर से बहुत इंस्पायर रहा हूं. वे बहुत अच्छा बोलते हैं तो अगर कहीं उनके साथ फंस गया तो साथ बात करने का बहुत वक्त मिलेगा. उनसे बहुत कुछ सीखूंगा. 

हीरोइन संग होटल में थे महेश बाबू के भाई, देखकर पत्नी हुई आगबबूला, फिर उठाई चप्पल

कंगना-करीना या विद्या कौन है राजकुमार की फेवरेट एक्ट्रेस? 

Advertisement

इस सवाल से पहले राजकुमार से और भी सवाल किए गए थे जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया. सवाल किया गया क‍ि अगर राजकुमार को दीप‍िका पादुकोण, कटरीना कैफ या आल‍िया भट्ट, इन तीनों में से किसी एक के साथ काम करने का मौका मिले तो वे किसके साथ काम करेंगे. इसपर राजकुमार ने कहा क‍ि अगर उन्हें अच्छी स्टोरी मिलती है तो वे तीनों के साथ काम करेंगे. वहीं दूसरा सवाल था क‍ि उन्हें कंगना रनौत, विद्या बालन और करीना कपूर खान में से कौन सी एक्ट्रेस ज्यादा पसंद है. राजकुमार यहां भी खेल गए. उन्होंने ब‍िना क‍िसी एक एक्ट्रेस का नाम लिए कहा- कंगना कपूर बालन. अब ऐसे जवाब पर क्या सवाल करें. 

KGF ने फिर तोड़े रिकॉर्ड्स, भोजपुरी वर्जन को मिले सबसे ज्यादा व्यूज! 

बॉलीवुड में नेपोट‍िज्म है: राजकुमार 

बॉलीवुड में नेपोट‍िज्म को लेकर भी एक्टर ने अपनी राय जाह‍िर की. उन्होंने कहा क‍ि बॉलीवुड में नेपोट‍िज्म है और आगे भी रहेगा. पर OTT प्लेटफॉर्म के आने के बाद कई बेहतरीन टैलेंट्स को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है. उन्होंने बताया क‍ि उनके कुछ दोस्त भी ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से आज बहुत फेमस हैं. राजकुमार ने अपनी इस बात को खत्म करते हुए आगे कहा क‍ि नेपोट‍िज्म भले ही हो, पर हुनर के दम पर ही कोई आगे बढ़ सकता है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement