बॉलीवुड के इस डायरेक्टर संग काम करना चाहती हैं मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu

हरनाज से पूछा गया कि वह अपनी बड़ी जीत के बाद कैसा महसूस कर रही हैं. इसपर उन्होंने कहा कि अपनी जीत पर अभी भी उन्हें विश्वास नहीं हुआ है. उन्होंने इसके लिए बहुत इंतजार किया था. वह लोगों की खुशी को देखकर खुद पर गर्व महसूस कर रही हैं. इस इंटरव्यू में हरनाज ने कहा कि वह फिल्मों में जरूर काम करना चाहती हैं. 

Advertisement
हरनाज कौर संधू हरनाज कौर संधू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • करियर और जीत पर हरनाज ने की बात
  • भंसाली की फिल्मों में करना चाहती हैं काम
  • जीत पर अभी भी हरनाज को नहीं हुआ विश्वास

हरनाज संधू ने भारत में 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज लेकर आई हैं. इजराइल में हुई इस प्रतियोगिता ने को जीतकर 21 साल की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम किया था. पंजाब की रहने वाली हरनाज संधू ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने अपने एक्सपीरियंस और फ्यूचर प्लान्स के बारे में हमें बताया. साथ ही अपने एक्टिंग के पैशन पर भी बातें कहीं.

Advertisement

जीत पर अभी भी हरनाज को नहीं हुआ विश्वास

हरनाज से पूछा गया कि वह अपनी बड़ी जीत के बाद कैसा महसूस कर रही हैं. इसपर उन्होंने कहा कि अपनी जीत पर अभी भी उन्हें विश्वास नहीं हुआ है. उन्होंने इसके लिए बहुत इंतजार किया था. वह लोगों की खुशी को देखकर खुद पर गर्व महसूस कर रही हैं. इस इंटरव्यू में हरनाज ने कहा कि वह फिल्मों में जरूर काम करना चाहती हैं. 

Neeraj Chopra-Harnaaz Sandhu की हुई तुलना, मीम्स बनाने वाले को लोगों ने जमकर लताड़ा

भंसाली की फिल्मों में करना चाहती हैं काम

हरनाज कहती हैं, ''एक्टिंग मेरा जूनून है. मैं ताकतवर किरदार चुनूंगी, जो महिलाओं क्या हैं और क्या कर सकती हैं पर बने स्टीरियोटाइप तोड़ेंगे. लेकिन मुझे लगता है कि अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. मुझे हर निर्णय बहुत सोच-समझकर लेना होगा और मैं बस इंतजार कर रही हूं ये देखने का कि जिंदगी में मेरे लिए आगे क्या है.''

Advertisement

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर मुंबई पहुंचीं हरनाज कौर संधू, हुआ ग्रैंड वेलकम

किस तरह की फिल्में करना चाहती हैं हरनाज संधू? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''मैं पद्मावत जैसी फिल्म से स्टीरियोटाइप को तोडना चाहती हूं. संजय लीला भंसाली की फिल्मों में जैसे ताकतवर महिलाओं के किरदार हमें देखने को मिलते हैं, मैं वैसे करना चाहती हूं. मैं हमेशा से एक्टर रही हूं. मैं पंजाब फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी. तो बॉलीवुड मेरे लिए नेचुरल चॉइस है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement