'महावतार नरसिम्हा' ने रचा इतिहास, 'द कश्मीर फाइल्स' से भी तगड़ी हुई कमाई, बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे

कन्नड़ इंडस्ट्री से निकली ये पैन इंडिया फिल्म हिंदी में 'सैयारा' की सुनामी को झेलकर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बनी है. वीकेंड में 'महावतार नरसिम्हा' ने ऐसा कमाल किया है जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. कमाई के मामले में ये एनिमेटेड फिल्म, 'द कश्मीर फाइल्स' से भी ज्यादा बड़ा धमाका कर रही है.

Advertisement
'महावतार नरसिम्हा' बनी तूफान, 'द कश्मीर फाइल्स' से भी बेहतर रफ्तार (Photo: Instagram/@hombalefilms) 'महावतार नरसिम्हा' बनी तूफान, 'द कश्मीर फाइल्स' से भी बेहतर रफ्तार (Photo: Instagram/@hombalefilms)

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

KGF 2-कांतारा जैसी फिल्में बनाने वाले होम्बाले फिल्म्स की एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' थिएटर्स में नया तूफान बनी हुई है. एक लंबे समय तक एनिमेशन फिल्में पसंद करने वाले भारतीय सिनेमा फैन्स हॉलीवुड की तरफ ही देखते थे और भारतीय एनिमेटेड फिल्मों से इम्प्रेस नहीं होते थे. मगर 'महावतार नरसिम्हा' ने खेल बदल दिया है. 

मात्र 3 दिन में भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म बन चुकी 'महावतार नरसिम्हा' ने ट्रेड एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया है. कन्नड़ इंडस्ट्री से निकली ये पैन इंडिया फिल्म हिंदी में 'सैयारा' की सुनामी को झेलकर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बनी है. वीकेंड में 'महावतार नरसिम्हा' ने ऐसा कमाल किया है जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. कमाई के मामले में ये एनिमेटेड फिल्म, 'द कश्मीर फाइल्स' से भी ज्यादा बड़ा धमाका कर रही है.

Advertisement

कैसा है 'महावतार नरसिम्हा' का कलेक्शन?
'महावतार नरसिम्हा' की कामयाबी पर बात करने की शुरुआत हमेशा यहीं से होनी चाहिए कि इसने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन किया था. मगर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे इस फिल्म ने वीकेंड में ही ऐसी ग्रोथ की कि कलेक्शन ऑलमोस्ट 16 करोड़ रुपये पहुंच गया. हफ्ते के बीच में भी इस फिल्म को भरपूर दर्शक मिले और रोजाना इसका कलेक्शन 7 करोड़ की रेंज में बना रहा. 

'महावतार नरसिम्हा' की ग्रोथ ऐसी रही कि पहले हफ्ते में इसने 44.75 करोड़ रुपये कमा लिए जिसमें से 32 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई सिर्फ हिंदी वर्जन से हुई. शुक्रवार को दूसरे वीकेंड की शुरुआत ही गुरुवार के मुकाबले जंप से हुई और कलेक्शन 7.7 करोड़ रहा. 

सैकनिल्क के अनुसार, शनिवार को ऐसा जंप आया कि कलेक्शन दोगुना होकर 15.4 करोड़ तक जा पहुंचा. और रविवार को बढ़कर 23.4 करोड़ तक चला गया. पहले दिन 2 करोड़ से भी कम कलेक्शन करने वाली 'महावतार नरसिम्हा' अब 10 दिन में 91 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट इंडिया कलेक्शन कर चुकी है. 

Advertisement

हिंदी फिल्मों को कैसे टक्कर दे रही 'महावतार नरसिम्हा'?
शुक्रवार को बॉलीवुड से दो नई फिल्में रिलीज हुईं, अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2'. जहां अजय की फिल्म ने वीकेंड में 24.75 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं 'धड़क 2' ने लगभग 12 करोड़ रुपये कमाए. 

'महावतार नरसिम्हा' ने वीकेंड में कुल 46.5 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसमें सिर्फ हिंदी वर्जन का ही हिस्सा 34.8 करोड़ रुपये है. यानी 'महावतार नरसिम्हा' ने बीते वीकेंड हिंदी में ऑलमोस्ट दोनों नई फिल्मों के बराबर कमाई की. इसी वीकेंड में 'सैयारा' का कलेक्शन 20.25 करोड़ रुपये रहा यानी ये फिल्म भी 'महावतार नरसिम्हा' से काफी पीछे रही. एनिमेटेड फिल्म का नेट हिंदी कलेक्शन अब 10 दिन में 67 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. 

'द कश्मीर फाइल्स' से भी तेज कैसे है 'महावतार नरसिम्हा'?
लॉकडाउन के बाद वाले दौर में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सरप्राइज हिट का सबसे बड़ा उदाहरण रही है. पहले दिन 3.55 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म का सबसे बड़ा डेली कलेक्शन 10वें दिन हुआ था जब इसने 26 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. यानी पहले दिन से लेकर सबसे कमाऊ दिन तक 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई करीब 600% बढ़ी थी. 

Advertisement

'महावतार नरसिम्हा' ने पहले दिन 1.75 करोड़ कमाने से लेकर 10वें दिन 23.4 करोड़ तक कलेक्शन का सफर तय किया है. यानी 10वें दिन इस फिल्म की कमाई, पहले दिन के मुकाबले लगभग 1200% से ज्यादा बढ़ी है. 

होम्बाले फिल्म्स ने 2018 में 'KGF चैप्टर 1' और 2022 में 'कांतारा' से जो कमाल किया था, उसे 'महावतार नरसिम्हा' एक बार फिर से दोहरा रही है. इससे पहले 2005 में आई 'हनुमान' सबस कमाऊ भारतीय एनिमेटेड फिल्म थी, जिसने 5 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया था. अब 'महावतार नरसिम्हा' ने इसे बहुत पीछे छोड़ दिया है और मंगलवार तक 100 करोड़ नेट कलेक्शन का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है. अब ये देखना है कि इस एनिमेटेड फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना आगे तक जाता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement