KGF 2 Box Office Collection Day 7: KGF 2 के नाम सबसे तेजी से 250cr कमाने का रिकॉर्ड, बाहुबली 2-दंगल को चटाई धूल

साउथ के मोस्ट हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर में शुमार यश की फिल्म केजीएफ 2 आपने देखी क्या? नहीं देखी तो देख लीजिए क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही इस फिल्म को मिस करना किसी के लिए भी बहुत बड़ी भूल होगी. जानें यश की फिल्म का एक हफ्ते का कलेक्शन कितना रहा?

Advertisement
यश यश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • केजीएफ 2 की रिकॉर्डतोड़ कमाई
  • यश की एक्टिंग के मुरीद फैंस
  • 1 हफ्ते में कमाए कितने करोड़?

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड बना लिया है. KGF 2 कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सबसे तेजी से 250 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. यश के फैंस के लिए ये न्यूज बहुत बड़ी है. उनके लिए तो ये सेलिब्रेशन का वक्त है.

KGF 2 का जलवा बरकरार

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि KGF 2 के हिंदी वर्जन ने कैसे बॉलीवुड और साउथ मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ा है. रिलीज के 7वें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने 16.35 करोड़ का कारोबार किया. 1 हफ्ते में KGF 2 के हिंदी वर्जन की कमाई 255.05 करोड़ हो गई है. वाकई में यश की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो गदर मचाया है ये सुनामी अभी थमती हुई तो बिल्कुल भी नहीं दिख रही है.

Advertisement

Jersey Review: उम्दा एक्टिंग से दिल जीत लेंगे शाहिद कपूर, इमोशनल कर देगी 'जर्सी'
 

'मैंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया' पर घिरे Akshay Kumar, पुराना एड वायरल

KGF 2 ने इन फिल्मों को पछाड़ा

KGF 2 ने तेजी से 250 करोड़ कमाने वाली फिल्मों जैसे बाहुबली 2, दंगल, संजू, टाइगर जिंदा है जैसी बड़ी मूवीज को धूल चटा दी है. KGF 2 के बॉक्स ऑफिस पर बने दबदबे की वजह से थलपति विजय की फिल्म बीस्ट को काफी नुकसान हुआ है. क्योंकि ईस्ट और वेस्ट, नॉर्थ और साउथ... यश की फिल्म केजीएफ का ही बोलबाला है. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि यश की मूवी ने भारत में सभी वर्जन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

KGF 2 पर सोशल मीडिया पर आपको जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिलेगा. फिल्म की रिलीज के बाद इसके सभी सितारे स्टार बन गए हैं. छोटा-बड़ा हर किरदार लोगों के दिल में बस गया है. केजीएफ 2 की सफलता ने यश को भी साउथ इंडिया का मोस्ट बैंकेबल एक्टर बना दिया है. लेकिन ये तो अभी शुरुआत है. केजीएफ 2 की कमाई का सिलसिला अभी रूका नहीं है. फिल्म का तीसरा पार्ट भी आना है. सरल शब्दों में कहें तो ये बस ट्रेलर है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement