Film Wrap: वसूली केस में फंसी जैकलीन फर्नांडिस, बायकॉट बॉलीवुड पर ट्रोल्स के घेरे में अर्जुन कपूर

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस को 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी बनाया है. तो वहीं, बॉयकॉट बॉलीवुड को लेकर चल रहे ट्रेंड पर अर्जुन कपूर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और ट्रोल का शिकार हो गए.

Advertisement
जैकलीन फर्नांडिस, अर्जुन कपूर जैकलीन फर्नांडिस, अर्जुन कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

जैकलीन के खिलाफ ईडी ने आज चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में दावा किया गया है कि वसूली के पैसों का जैकलीन को भी फायदा मिला, और वो जानती थीं कि सुकेश क्रिमिनल है.वहीं, बायकॉ बॉलीवुड पर अर्जुन के बयान पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं. फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. 

Advertisement

Reena Roy: सालों बाद रिएलिटी शो में दिखीं रीना रॉय, पहले से इतनी बदल गई हैं एक्ट्रेस
70 और 80 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस अपने दशक की सुपरस्टार हुआ करती थीं. रीना रॉय जल्द ही आपको अपने टीवी स्क्रीन्स पर दिखाई देने वाली हैं. नहीं नहीं वो किसी सीरियल से एक्टिंग में वापसी नहीं कर रही हैं. बल्कि सुपरस्टार सिंगर 2 शो में स्पेशल गेस्ट की तरह शामिल होने वाली हैं. मेकर्स ने सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये प्रोमो वीडियो शेयर किया है.

Boycott Bollywood ट्रेंड पर बोलकर बुरे फंसे Arjun Kapoor, ट्रोल्स बोले- धमकाना नहीं, तुम्हारी फिल्में...
बॉलीवुड फिल्मों को बॉयकॉट करने का एक ट्रेंड सा बन गया है. बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं. फिल्मों के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर लोग बायकॉट ट्रेंड चला रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारों और फिल्म से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. बॉयकॉट ट्रेंड पर अब अर्जुन कपूर ने चुप्पी तोड़ी, लेकिन वो खुद ही ट्रोल हो गए. 

Advertisement

KBC 14: 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे अमिताभ बच्चन, जानकर उड़ जाएंगे होश!
अमिताभ बच्चन अपने पर्सोना से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते आए हैं. हर सीजन के साथ इन्होंने अपनी फीस में भी इजाफा किया ही है. इस समय अमिताभ बच्चन 'केबीसी 14' के लिए 7.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं जो कि छोटा अमाउंट नहीं है. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez मुश्किल में, 215 करोड़ के वसूली केस में ED ने बनाया आरोपी
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. ईडी ने एक्ट्रेस को 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी बनाया है. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, जैकलीन के खिलाफ ईडी ने आज चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में दावा किया गया है कि वसूली के पैसों का जैकलीन को भी फायदा मिला है और वो जानती थीं कि सुकेश क्रिमिनल है.

नशे में राहत फतेह अली खान, मैनेजर को बताया नुसरत फतेह अली खान, नाराज हुए फैन्स
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान एक बार फिर हेडलाइंस में छा चुके हैं. 16 अगस्त की बात है जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने चाचा उस्ताद नुसरत फतेह अली खान को 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी थी. अभी राहत फतेह अली खान की पोस्ट को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि, वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ चुके हैं. असल में ट्विटर पर राहत फतेह अली खान का वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में वो शराब के नशे में नुसरत फतेह के मैनेजर से बात करते दिख रहे हैं. 
 

Advertisement

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement