फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को इंडस्ट्री में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अभी सिर्फ कुछ साल ही हुए हैं और इन कुछ सालों में ही एक्ट्रेस ने अपनी एक जगह बनाई है. फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. नेपोटिज्म डिबेट से उनका पीछा अभी छूटा भी नहीं था कि अब वे नए विवाद में बुरी तरह फंस गए हैं.
दंगल एक्ट्रेस का खुलासा- '3 साल की उम्र में हुआ शोषण, कास्टिंग काउच का हुई शिकार'
बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को इंडस्ट्री में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अभी सिर्फ कुछ साल ही हुए हैं और इन कुछ सालों में ही एक्ट्रेस ने अपनी एक जगह बनाई है. वे कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं और एक बार फिर से एक्ट्रेस बड़ी फिल्मों में नजर आने जा रही हैं. एक्ट्रेस लूडो और सूरज पे मंगल भारी जैसी फिल्मों का हिस्सा होंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के बारे में बातें कीं. उन्होंने बताया कि अपने जीवन में उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामना किया है.
गोवा के मंत्री का करण जौहर को अल्टीमेटम, गंदगी फैलाने के लिए माफी मांगे या जुर्माना भरें
फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. नेपोटिज्म डिबेट से उनका पीछा अभी छूटा भी नहीं था कि अब वे नए विवाद में बुरी तरह फंस गए हैं. करण की धर्मा प्रोडक्शन पर गोवा में गंदगी फैलाने का आरोप लगा है. दावा किया गया है कि करण की टीम की तरफ से गोवा के एक गांव में कूड़ा-कचरा फेंका गया है. टीम की तरफ से सफाई तो पेश की गई है, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है.
Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा पवन सिंह का नया गाना, देखें वीडियो
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री प्रियंका सिंह का एक गाना 29 अक्टूबर 2020 से यू-ट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने के बोल हैं 'भतारो पs परेला' (Bhataro Pa Parela). यह गाना फैंस के बीच धमाल मचा रहा है. अभी इस गाने का ऑडियो वर्जन आया है. हालांकि, कुछ ही दिनों में इसका वीडियो वर्जन को भी देखा जा सकता है. गायक पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने इस गाने को बड़े सुंदर तरीके से गाया है. यही कारण है फैंस इस गाने को उम्दा प्यार दे रहे हैं.
दुल्हन बनी काजल ने शेयर की पहली तस्वीर, लिखा- तूफान से पहले का सन्नाटा
सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल गौतम किचलू संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वो 30 अक्टूबर यानी आज सात फेरे लेंगी. काजल शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. कोरोना की वजह से भले ही उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हो रही है, लेकिन काजल शादी से जुड़ी हर रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. वो अपने फैंस को अपनी हर खुशी में शामिल कर रही हैं.
निक्की के बाद किसका होगा ग्रीन जोन में तबादला, क्या होगा कैप्टन एजाज का फैसला?
बिग बॉस 14 में तबादला हो रहा है. ग्रीन जोन वाले रेड जोन में और रेड जोन वाले ग्रीन जोन में भेजे जा रहे हैं. फैसला कैप्टन एजाज खान के हाथ में है. एजाज ने निक्की तंबोली और कविता कौशिक में से निक्की को ग्रीन जोन में और कविता को रेड जोन में भेज दिया. अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है.
aajtak.in