Film Wrap: अमिताभ बच्चन ने क्यों किया पान मसाला का एड? कश्मीरा पर भड़कीं गोविंदा की पत्नी

फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने हाल ही में पान मसाला का एक विज्ञापन किया था. इस एड की वजह से सोशल मीडिया पर महानायक को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इसके अलावा कश्मीरा शाह और सुनीता आहूजा जमकर एक-दूजे पर निशाना साध रही हैं. 

Advertisement

Dia Mirza ने बेटे अव्यान संग शेयर की पहली तस्वीर, सेलेब्स ने बरसाया प्यार
एक्ट्रेस अब मां बन चुकी हैं और अपने जीवन के इस नए अनुभव को वे फैंस संग शेयर करती रहती हैं. प्रेग्नेंसी फेज में दीया ने फैंस संग अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और अब उन्होंने अपने बेटे अव्यान आजाद रेखी संग अपनी पहली फोटो शेयर कर दी है.

मोनोकनी पहन पूल पार्टी एंजॉय कर रहीं प्रेग्नेंट नेहा धूपिया, बेबी बंप किया फ्लॉन्ट
एक्ट्रेस नेहा धूपिया प्रेग्नेंट हैं. वो प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने पूल पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.  

Amitabh Bachchan ने क्यों किया पान मसाला का एड? बोले- धनराशि मिलती है, व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में पान मसाला का एक विज्ञापन किया था. इस एड की वजह से सोशल मीडिया पर महानायक को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. लेकिन यह एड बिग बी ने क्यों किया. इस सवाल का जवाब अमिताभ बच्चन ने खुद पहली बार दिया है. 

Advertisement

उर्फी जावेद की ड्रेस से इंस्पायर्ड है नोरा फतेही की व्हाइट ड्रेस है? ऐसी है चर्चा
कई बार यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. उर्फी काफी टैलेंटेड नजर आती हैं. वह टी-शर्ट और चूड़ी से सेक्सी आउटफिट बनाना भी जानती हैं और पॉलीथीन से ड्रेस बनाना भी. यह अलग प्रकार के फैशन स्टाइल को फॉलो करने में विश्वास रखती हैं. 

मिस्टर इंडिया मनोज पाटिल की सुसाइड की कोशिश पर बोले साहिल खान, 'सब फेक है'
मिस्टर इंडिया मनोज पाटिल के सुसाइड की कोशिश को साहिल खान ने फेक बताया है. साहिल का कहना है कि इस मामले में उन्हें बिना वजह फंसाया जा रहा है. साहिल ने इस पर अपनी सफाई देते हुए हमसे एक्सक्लूसिव बात की है. 

कौन है सुनीता? सुनकर भड़कीं गोविंदा की पत्नी, कश्मीरा शाह को बताया बुरी बहू
गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. दोनों परिवारों के बीच तकरार में खास बात ये है कि लेडीज की जुबानी जंग ही देखने को मिल रही है. कश्मीरा शाह और सुनीता आहूजा जमकर एक-दूजे पर निशाना साध रही हैं.

अमित टंडन ने लगाए मौनी रॉय पर आरोप, बोले- जिंदगी में कभी उनकी शक्ल नहीं देखना चाहता
अमित टंडन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं जिंदगी में कभी मौनी रॉय का चेहरा देखने में दिलचस्पी रखूंगा. उस लड़की ने मेरी पत्नी को इस्तेमाल किया है. हमें लगा कि वह सच है, लेकिन जब रूबी परेशानी में आई तो मौनी ने उसका साथ छोड़ दिया. मैंने और मेरी पत्नी रूबी ने मौनी का एक अलग ही रूप देखा. वह वो मौनी थी ही नहीं, जिसे हम जानते थे."

Advertisement

करणवीर बोहरा को सस्ती कार की वजह से कहा था 'गरीब', अब एक्टर ने लिया ये बड़ा फैसला
करणवीर के हाथ जब ये वीडियो लगा तो उन्होंने इस दौरान अपना गुस्सा जाहिर किया. अब एक्टर ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वे अपनी सभी कीमती गाड़ियां बेचने जा रहे हैं और उन रुपयों को वे अपनी बेटीयों के उज्जवल भविष्य में लगाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement