'पुष्पा 2' के वॉयलेंस, गाल‍ियों वाले सीन पर चली कैंची, सेंसर बोर्ड ने अल्लू अर्जुन की फिल्म से हटवाए सीन

सेंसर बोर्ड ने 'पुष्पा 2' के मेकर्स से फिल्म में कुछ बदलाव करने को भी कहा है. इसमें रिलीज से पहले कुछ सीन्स और विजुल्स का हटाया जाना भी शामिल है. इसके अलावा बोर्ड ने तीन और सीक्वेंस में बदलाव की डिमांड की है जिसमें अपशब्द भरी भाषा भी शामिल है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' का इंतजार जनता टकटकी लगाए कर रही है. रिलीज डेट पास आने के साथ-साथ फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है. हाल ही में 'पुष्पा 2' के रनटाइम को लेकर जनता में काफी चर्चा थी. रिपोर्ट्स में बताया गया कि फिल्म 3 घंटे 15 मिनट से भी ज्यादा लंबी है. 

हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि सेंसर बोर्ड के पास जाने के बाद फिल्म की लंबाई थोड़ी छोटी होने वाली है. गुरुवार को खबर आई कि 'पुष्पा 2' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. लेकिन ये सर्टिफिकेट देने से पहले बोर्ड ने मेकर्स से फिल्म में कुछ बदलाव भी करवाए हैं. 

Advertisement

'पुष्पा 2' में लगे 5 कट्स
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने 'पुष्पा 2' के मेकर्स से फिल्म में कुछ बदलाव करने को भी कहा है. इसमें रिलीज से पहले कुछ सीन्स और विजुल्स का हटाया जाना भी शामिल है. इसके अलावा बोर्ड ने तीन और सीक्वेंस में बदलाव की भी डिमांड की है जिसमें अपशब्द भरी भाषा, खासकर फीमेल किरदारों के खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्द शामिल हैं. 

दो सीन ऐसे भी हटाए गए हैं जिनमें ग्राफिक वायलेंस और हिंसा शामिल है. रिपोर्ट में बताया गया कि इनमें से एक सीन में अल्लू अर्जुन एक कटा हुआ हाथ, अपने हाथों में पकड़े नजर आ रहे थे. ऐसे ही एक और सीन में एक कटा हुआ पैर उड़ते हुए दिखाया गया है. इन दोनों सीन्स के लिए CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने मेकर्स से कहा है कि वो बस हीरो पर फोकस कर दें, ताकि हिंसक सीन अपने आप छुप जाएं. 

Advertisement

प्रमोशंस में जुटी टीम
'पुष्पा 2' की टीम लगातार प्रमोशंस में जुटी हुई है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म प्रमोट करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते. शुक्रवार को अर्जुन और रश्मिका 'पुष्पा 2' के एक प्रमोशनल इवेंट के लिए मुंबई में नजर आए. दिलचस्प ये है कि फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे, साउथ के पॉपुलर एक्टर फहाद फाजिल प्रमोशनल इवेंट्स से गायब नजर आ रहे हैं. 

कोच्चि में 'पुष्पा 2' के एक प्री-रिलीज इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने स्टेज से अपने को-स्टार्स रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल की तारीफ की. हालांकि, अर्जुन ने फहाद के गायब रहने पर खास फोकस किया. 

उन्होंने कहा, 'मेरी सारी फिल्मों में पहली बार, मैंने बेस्ट मलयालम एक्टर्स में से एक फाफा (फहाद फाजिल का निकनेम) के साथ काम किया है. आज मैं उन्हें यहां देखना बहुत मिस कर रहा हूं. मैं सच में विश कर रहा हूं कि काश हम दोनों यहां केरल में साथ खड़े होते. ये एक बहुत आइकॉनिक चीज होती.' 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही 'पुष्पा 2' थिएटर्स में बड़ा धमाका करने के लिए तैयार नजर आ रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement