शाहरुख खान के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस ट्वीट में किंग खान ने 1997 में आई हॉलीवुड फिल्म 'गैटेका' (Gattaca) का डायलॉग लिखा है, जिसके बाद फिल्म को लेकर यूजर्स उत्सुक हो गए हैं. शाहरुख के ट्वीट ने फिल्म 'गैटेका' की सर्च बढ़ा दी है. अब हर कोई यही जानना चाहता है कि ये फिल्म आखिर कौन-सी है और इसे कहां देखा जा सकता है. तो आइए हम बताते हैं.
शाहरुख ने मूवी का डायलॉग किया ट्वीट
पहले किंग खान के ट्वीट की बात करते हैं. शाहरुख ने एक खास ट्वीट से फैंस को बड़ी सलाह दी. वो लिखते हैं, 'गैटेका फिल्म, ''मैंने दोबारा वापस आने के लिए कुछ नहीं बचाया.'' मुझे लगता है जिंदगी भी कुछ ऐसी ही है. आपको अपनी वापसी प्लान नहीं करनी होती. आपको आगे बढ़ना होता है. कभी वापस मत आओ... बल्कि उसे खत्म करने की कोशिश करो जो आपने शुरू किया है. ये बस एक 57 साल के इंसान की सलाह है.'
कौन-सी है ये फिल्म?
इस ट्वीट के बाद फैंस जानना चाहते हैं कि आखिरी 'गैटेका' फिल्म कौन सी है. तो बता दें कि ये हॉलीवुड की एक डिस्टोपियन साइंस फिक्शन फिल्म है, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक ऐसे भविष्य पर आधारित थी, जिसमें इंसान जेनेटिक्स की मदद से अपनी क्षमता को जान सकता है. ऐसे में कई लोगों को जेनेटिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है. इस बीच एक लड़का अपनी किस्मत बदलने के लिए सिस्टम से झूठ बोलता है और अपने सपने को पूरा करने की कोशिश में लग जाता है. हालांकि उसका रास्ता आसान नहीं है.
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं?
इस फिल्म को पीजी 13 रेटिंग मिली थी. इसका कारण फिल्म में दिखाई जाने वाली हिंसा, भाषा और सेक्सुअलिटी थी. 36 मिलियन डॉलर यानी लगभग 294 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 12.5 मिलियन डॉलर यानी 101 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो ये थोड़ा मुश्किल होगा. ये फिल्म भारत में किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है.
aajtak.in