एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अपने मस्तमौला अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. प्रियंका हॉलीवुड का जाना माना नाम बन चुकी हैं और अक्सर बड़े इवेंट्स में नजर आती हैं. हाल ही में लंदन में हुए विंबलडन वुमंस सिंगल्स फाइनल्स में Ashleigh Barty और Karolina Pliskova के बीच हुए मुकाबले को देखने प्रियंका चोपड़ा पहुंची थीं.
प्रियंका ने प्रिंस विलियम को किया इग्नोर?
इस मौके पर और भी कई सेलिब्रिटी मौजूद थे, जिसमें कैंब्रिज के ड्यूक और डचेस, प्रिंस विलियम और केट मिड्लटन भी रॉयल बॉक्स में मौजूद थे. अब इस इवेंट की कई फोटोज और वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस मान रहे हैं कि प्रियंका ने केट और प्रिंस विलियम की एंट्री पर जानबूझकर उन्हें इग्नोर किया और उनके लिए तालियां नहीं बजाईं. ऐसे में कई यूजर्स प्रियंका की तारीफ कर रहे हैं और खुशी भी जता रहे हैं.
यूजर्स ने जताई खुशी
प्रियंका चोपड़ा जोनस, ससेक्स की डचेस और पूर्व एक्ट्रेस मेगन मार्कल की बेस्ट फ्रेंड हैं. उन्होंने प्रिंस हैरी के साथ मेगन की शादी भी अटेंड की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रियंका ने मेगन मार्कल संग अपनी दोस्ती के चलते ऐसा किया है. वह मेगन संग प्रिंस विलियम का खराब व्यवहार नहीं भूली है. एक समय ऐसा था जब अपना स्कार्फ ठीक करते हुए प्रिंस विलियम ने मेगन को इग्नोर किया था और अब प्रियंका चोपड़ा ने उनका पैंतरा उन्हीं पर आजमा लिया है.
Wimbledon Finals: मुकाबला देखने पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा को विंबलडन का सम्मान, बताया 'स्पेशल गेस्ट'
देखें यूजर्स ट्वीट्स -
सालों से मेगन की दोस्त हैं प्रियंका
बता दें कि मेगन मार्कल और प्रियंका चोपड़ा की मुलाकात 2016 में हुई थी. मई 2018 में मेगन मार्कल ने इंग्लैंड के प्रिंस हैरी से शादी की थी, जिसमें कई हॉलीवुड स्टार्स सहित प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची थीं. मेगन और रॉयल फैमिली के रिश्ते शुरुआत से ही चर्चा का विषय रहे हैं. 2020 की शुरुआत में मेगन मार्कल ने अपने पति प्रिंस हैरी और बेटे आर्ची के साथ रॉयल हाउस को छोड़ दिया था. अब प्रियंका चोपड़ा की तारीफ इस बात पर हो रही है कि वह मेगन की सच्ची दोस्त हैं.
aajtak.in