Oscars 2024: भारत के Nitin Desai को दी गई श्रद्धांजलि, 'फ्रेंड्स' स्टार Matthew Perry को भी किया गया याद

ऑस्कर्स 2024 में भारतीय आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिज़ाइनर, नितिन देसाई को श्रद्धांजलि दी गई. इवेंट के 'इन मेमोरियम' सेक्शन में दुनिया भर से उन सिनेमा शख्सियतों को याद किया गया, जिन्होंने बीते साल इस संसार को अलविदा कह दिया.

Advertisement
नितिन देसाई, मैथ्यू पेरी नितिन देसाई, मैथ्यू पेरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

सोमवार की सुबह, सिनेमा के सबसे बड़े ग्लोबल इवेंट माने जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स के साथ हुई. लॉस एंजेलेस, अमेरिका के डॉल्बी थिएटर में दुनिया भर के बेस्ट सिनेमा को सम्मानित करने के लिए तमाम सेलेब्रिटीज मौजूद थे. इवेंट में इस बार भारत की तरफ से रिप्रेजेंटेशन कुछ खास नहीं रहा. ऑस्कर अवॉर्ड्स की मेन कैटेगरीज में कोई भारतीय फिल्म नहीं थी. मगर सेरेमनी में भारतीय सिनेमा फैन्स के लिए एक इमोशनल मोमेंट भी आया. 

Advertisement

ऑस्कर्स 2024 में भारतीय आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिज़ाइनर, नितिन देसाई को श्रद्धांजलि दी गई. इवेंट के 'इन मेमोरियम' सेक्शन में दुनिया भर से उन सिनेमा शख्सियतों को याद किया गया, जिन्होंने बीते साल इस संसार को अलविदा कह दिया. 

कौन हैं नितिन देसाई?
नितिन चंद्रकांत देसाई, बॉलीवुड के एक जानेमाने आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर थे. उन्होंने ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई भारतीय फिल्म 'लगान' पर काम किया था. नितिन ने अपने करियर में 'हम दिल दे चुके सनम', 'जोधा अकबर' और 'लगान' जैसी फिल्मों पर काम किया था. 

देसाई ने चार बार नेशनल अवॉर्ड जीते थे. उन्होंने ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए भी दो सेट डिजाइन किए थे और इंडियन टीवी सीरीज 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट्स पर भी काम किया था. ऑस्कर्स में उन्हें सिनेमा में उनके योगदान के लिए 'इन मेमोरियम' सेक्शन में श्रद्धांजलि दी गई. उनकी तस्वीर के साथ उनकी फिल्मों के सीन्स के साथ एक क्लिप चलाई गई. 2 अगस्त 2023 को नितिन का निधन हो गया था. वो 57 साल के थे और उनके निधन की वजह आत्महत्या बताई गई थी.

Advertisement

'फ्रेंड्स' स्टार को भी किया गया याद
नितिन के साथ-साथ दुनिया भर के कई बड़े सेलेब्स ने पिछले साल आखिरी सांस ली और एकेडमी ने इन सभी को श्रद्धांजलि दी. इनमें पॉपुलर टीवी शो 'फ्रेंड्स' के स्टार मैथ्यू पेरी, फिल्म 'पैरासाइट' के साउथ कोरियाई एक्टर ली सुन यंग को भी याद किया गया. इन दोनों के अलावा हेनरीबेला फोंते, पॉल रूबेंस, मेलिंडा डिल्लन, नॉर्मन जेविसन, कार्ल वेदर्स, ट्रीट विलियम्स, पाइपर लॉरी और बर्ट यंग जैसे एक्टर्स को भी याद किया गया. 

ऑस्कर अवॉर्ड्स की बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा, 7 अवॉर्ड्स डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने जीते. फिल्म के लिए जहां किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर और रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला. वहीं क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर और फिल्म को 'बेस्ट पिक्चर' का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement