ब्रेस्ट सर्जरी कराने के बाद हुई ऐसी हालत, खूबसूरत बनने के लिए झेला दर्द

कुछ समय पहले ही लाला रेंट अपनी इस बूब सर्जरी से रिकवर हुई हैं. 3 जून को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने फैन्स को बताया था कि उन्होंने ब्रेस्ट इंप्लान्ट कराया है.

Advertisement
लाला रेंट लाला रेंट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • लाला रेंट ने कराई ब्रेस्ट सर्जरी
  • एक महीने में हुईं रिकवर

Ooh, Lala! हॉलीवुड एक्ट्रेस लाला रेंट (Lala Rent) अपने शो Vanderpump Rules के 10वें सीजन के साथ वापसी को लेकर एक्साइटेड हैं. पिछले ही महीने रियलिटी स्टार ने ब्रेस्ट सर्जरी कराई है. हाल ही में अपनी दोस्त और को-स्टार शियाना शे संग बिकिनी में पोज देते हुए एक्ट्रेस ने अपनी क्लीवेज को शोऑफ किया. ब्लैक और ग्रीन टाइनी बिकिनी पहन लाला रेंट ने एक से बढ़कर एक पोज दिए. गोद में बेटी ओशन भी नजर आईं.

Advertisement

कुछ समय पहले ही लाला रेंट अपनी इस ब्रेस्ट सर्जरी से रिकवर हुई हैं. 3 जून को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने फैन्स को बताया था कि उन्होंने ब्रेस्ट इंप्लान्ट कराया है. साथ ही उन्होंने अपना लेफ्ट कान भी छिदवा लिया है. इसके बारे में बताते हुए एक्ट्रेस काफी खुश थीं. ऑपरेशन के बाद एक्ट्रेस ने यह वीडियो शेयर किया था. 

लाला ने शेयर किया था वीडियो
वीडियो के कैप्शन में लाला रेंट ने लिखा था, "सभी को बताना चाहती हूं कि मैंने ब्रेस्ट सर्जरी करा ली है. कुछ लोग इस वीडियो में मुझे ढके हुए सिर के साथ देखकर चौंक रहे होंगे कि आखिर यह क्या है तो मैं बता दूं कि मेरा सिर इसलिए ढका है, क्योंकि लेफ्ट कान मैंने पियरसिंंग किया है. जबसे मैंने ब्रेस्ट सर्जरी के बारे में बताया है, हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है तो मैंने सोचा कि क्यों न मैं लेफ्ट ईयर के बारे में भी आप सभी को बता दूं. अब मैं खुश हूं."

Advertisement

क्या पॉलिटिक्स में जाएंगे Akshay Kumar? बोले- मैं फिल्में बनाकर...

दरअसल, अप्रैल के महीने में लाला ने अपनी ब्रेस्ट सर्जरी के बारे में घोषणा की थी. Behind The Velvet Rope podcast में David Yontef के साथ बातचीत में लाला रेंट ने कहा था कि मैं सेलिब्रेट करना चाहती हूं. मैं शुक्रवार के दिन अपनी बूब सर्जरी कराऊंगी. कुछ समय पहले ही लाला रेंट ने प्रोड्यूसर रांडल एमिट संग अपनी सगाई तोड़ी थी, जिसके कारण वह चर्चा में आ गई थीं. लाला रेंट का कहना था कि रांडल उनके साथ धोखा कर रहे ते. बता दें कि बिना शादी के दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम ओशन है. इस समय लाला रेंट ही ओशन की देखपाल कर रही हैं और उनकी परवरिश भी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement