रणबीर-आलिया की शादी से ज्यादा चर्चा में Hyun Bin-Son Ye-jin की फेयरीटेल वेडिंग, कहां मनाएंगे हनीमून?

Hyun Bin और Son Ye-jin की एजेंसी ने कपल की अनसीन वेड‍िंग फोटोज शेयर की है. एजेंसी ने ये फोटोज रिलीज कर कपल की मैर‍िड लाइफ के लिए फैंस का प्यार और आशीर्वाद मांगा है. सफेद-गुलाबी गुलाब के फूलों से सजा Hyun Bin और Son Ye-jin का वेड‍िंग वेन्यू बेहद खूबसूरत है.

Advertisement
Hyun Bin और  Son Ye-jin Hyun Bin और Son Ye-jin

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • कोर‍ियन ड्रामा से मशहूर हुआ ये कपल
  • रील लाइफ से रियल लाइफ पार्टनर बने
  • सामने आई वेड‍िंग की अनसीन तस्वीरें

कोर‍ियन पॉपुलर ड्रामा क्रैश लैंड‍िंग ऑन यू के ऑन स्क्रीन कपल Hyun Bin और  Son Ye-jin ने शादी कर ली है. उनकी शादी की खबर से फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. टीवी पर दिखने वाला यह क्यूट कपल अब रियल लाइफ में पत‍ि-पत्नी बन चुके हैं. शादी के दस द‍िन बाद कपल सोमवार को हनीमून के लिए रवाना हो गया. और इस बीच Hyun Bin और  Son Ye-jin की वेड‍िंग फोटोज सोशल मीड‍िया पर छाई हुई है. 

Advertisement

Hyun Bin और  Son Ye-jin की एजेंसी ने कपल की अनसीन वेड‍िंग फोटोज शेयर की है. एजेंसी ने ये फोटोज रिलीज कर कपल की मैर‍िड लाइफ के लिए फैंस का प्यार और आशीर्वाद मांगा है. सफेद-गुलाबी गुलाब के फूलों से सजा Hyun Bin और  Son Ye-jin का वेड‍िंग वेन्यू बेहद खूबसूरत है. फूलों के इस डेकोरेशन के बीच व्हाइट गाउन पहने Son Ye-jin किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं. जबक‍ि ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मल वेड‍िंग सूट में  Hyun Bin ने भी फैंस का दिल जीत लिया. कपल की ये अनसीन वेड‍िंग फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. 

प्रेग्नेंट हैं 40 वर्षीय Britney Spears, गुडन्यूज देते हुए कहा- मैं मां बनने वाली हूं

हनीमून के लिए यूएस रवाना हुआ कपल
   
वेड‍िंग प‍िक्स से इतर सोमवार को Hyun Bin और  Son Ye-jin को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक कपल हनीमून के लिए यूएस रवाना हो गए हैं. वे अमेर‍िका में अपना रोमांट‍िक हॉलीडे मनाएंगे. वीड‍ियो में Hyun Bin एयरपोर्ट एंटर करते पहले नजर आते हैं. व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट्स में वे बेहद हैंडसम नजर आ रहे थे. उन्होंने अपने कैजुअल लुक को कॉम्फी शूज के साथ कंप्लीट किया था. 

Advertisement

द क्राउन फेम एक्ट्रेस Emma Corrin के ड्रेस की चर्चा, बलून ब्रा पहनकर अवॉर्ड फंक्शन में लूटी महफिल

वहीं Son Ye-jin ने रिप्ड डेन‍िम जींस, व्हाइट टी-शर्ट और क्रीम कलर की जैकेट पहनी थी. Hyun और Son एयरपोर्ट एंटर करने के बाद एक-दूसरे का हाथ थामे फ्लाइट के लिए जाते दिखे. उन्होंने पैपराजी को ग्रीट भी किया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement