इजरायल पर हमले के विरोध में सेलेब्रिटी, 'वंडर वुमन' एक्ट्रेस ने कहा- सोचिए आपकी सुबह इन आवाजों से हो तो...

इजरायल पर आतंकी संगठन हमास के हमले का हर तरफ विरोध हो रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्रिटी भी इस हमले की आलोचना कर रहे हैं. 'वंडर वुमन' का रोल करने वालीं इजरायली एक्ट्रेस गैल गडोत ने सोशल मीडिया पर इस हमले की निंदा की और उन्हें इजरायल का सपोर्ट करने को कहा.

Advertisement
गैल गडोत (क्रेडिट: सोशल मीडिया) गैल गडोत (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को इजरायल पर भयानक हमला किया. इस हमले में अभी तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग घायल हैं. इजरायल के कई बड़े शहरों को इस हमले में बड़ा नुक्सान हुआ है. दुनिया भर में इस हमले की निंदा की जा रही है. हॉलीवुड एक्टर्स और सेलेब्स ने भी इस हमले पर रिएक्ट किया. 

Advertisement

'वंडर वुमन' का रोल निभाने के लिए दुनिया भर में मशहूर एक्ट्रेस गैल गडोत ने सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर रिएक्ट किया. इजरायल से आने वाली गडोत हॉलीवुड के बड़े चेहरों में से एक हैं. उन्होंने इजरायल के लोगों के सपोर्ट में पोस्ट लिखी और लोगों की सलामती की दुआ की. गैल ने पहले इंस्टाग्राम पर इस हमले की खबरों के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. अब उन्होंने वीडियो शेयर किए हैं और डोनेशन की अपील वाले पोस्ट भी शेयर कर रही हैं. 

गैल गडोत ने शेयर किया इजरायल का दर्द

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गडोत ने इजरायल के शहरों पर हो रहे रॉकेट हमलों के वीडियो शेयर किए और लिखा, 'सोचिए आप सुबह सोकर उठें और आपको ये आवाजें सुनाई दें.' एक और स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'जब उन्होंने गाजा के आसपास शहरों पर हमला किया, तो लोगों के घरों में घुस गए. और जिन घरों में वो नहीं घुस सके, उनमें आग लगा दी गई. लोग घरों से बाहर आकर, हमास के हाथों मारे जाने के लिए मजबूर किए गए.' 

Advertisement

'स्कैंडल' और 'वेस्ट विंग' के लिए मशहूर, यहूदी एक्टर जोशुआ मलीना ने भी इजरायल के हालात पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने हमले की खबर वाले स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'सुबह इस भयानक खबर के साथ आंख खुली. इजरायल के लिए दुआ कर रहा हूं.' 

इजरायल में हैं कॉमेडियन का परिवार 

कॉमेडियन सारा सिल्वरमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट लिखते हुए कहा, 'मेरी बहनें और भांजे-भांजियां वहीं पर हैं. वे महीनों से BIBI का विरोध कर रहे हैं.' सारा ने लिखा कि ये मामला बहुत पेंचीदा है लेकिन ये समझने में कोई गलती नहीं होनी चाहिए कि 'हमास एक आतंकी संगठन है जिनके मिशन का मकसद सारे यहूदियों को मिटा देना है.' 

 

ऑस्कर अवार्ड विनर एक्ट्रेस जेमी ली कर्टिस ने भी इजरायल के लिए साइलेंट सपोर्ट जताया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बिना किसी कैप्शन के इजरायली झंडे की तस्वीर शेयर की.

दुनिया भर में मशहूर कॉमेडियन एमी शूमर ने इजरायली-अमेरिकन राइटर गाय ओसेरी की पोस्ट शेयर की और लिखा, 'यहूदी लोग एकमात्र ग्रुप हैं जिन्हें अपनी रक्षा की इजाजत नहीं है. इसका कब्जे से कोई लेना देना नहीं है. हमास नहीं चाहता कि कब्जा खत्म हो. वो इजरायल को मिटा देना चाहता है. उन्हें ईरान से फंडिंग मिल रही है, जो शांति समझौते को तोड़ना चाहता है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement