जब Eternals की डायरेक्टर से Salma Hayek की हुई थी जबरदस्त लड़ाई, 'लोगों को लगा मुझे निकल देंगे'

ऑस्कर अवॉर्ड विनर Chloé Zhao ने फिल्म Eternals का निर्देशन किया है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमा हायेक ने इस बारे में बात की. सलमा ने बताया कि Chloé संग उनकी लड़ाई उनके घर पर हुई थी. जो लोग उस समय इस लड़ाई को सुन रहे थे, उन्हें लग रहा था कि सलमा को फिल्म से निकाल दिया जाएगा.

Advertisement
सलमा हायेक सलमा हायेक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST
  • सलमा हायेक पहली बार सुपरहीरो बनी हैं
  • डायरेक्टर संग अपनी लड़ाई के बारे में बताया
  • सलमा के घर पर हुई थी लड़ाई

फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक अपने पहले सुपरहीरो रोल में नजर आने के लिए तैयार हैं. मार्वल की फिल्म Eternals में सलमा अहम भूमिका निभा रही हैं. वह Ajak नाम की सुपरहीरो के रोल में नजर आएंगी. सलमा हायेक इस रोल को निभाने के लिए काफी उत्साहित थीं. हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर उनकी डायरेक्टर Chloé Zhao के साथ जबरदस्त लड़ाई भी हो गई थी. 

Advertisement

सलमा की हुई डायरेक्टर से लड़ाई

ऑस्कर अवॉर्ड विनर Chloé Zhao ने फिल्म Eternals का निर्देशन किया है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमा हायेक ने इस बारे में बात की. सलमा ने बताया कि Chloé संग उनकी लड़ाई उनके घर पर हुई थी. जो लोग उस समय इस लड़ाई को सुन रहे थे, उन्हें लग रहा था कि सलमा को फिल्म से निकाल दिया जाएगा.

Squid Game: लोगों पर चढ़ा Dalgona Candy का खुमार, 600 रुपये में ले रहे चैलेंज

लोगों को लगा नौकरी तो गई

Elle Magazine संग बातचीत में सलमा ने कहा, 'मुझे स्क्रिप्ट से कुछ दिक्कत थी और हमारी मेरे घर पर सीरियस लड़ाई हो गई. हम दोनों ही जुनूनी थे. उन्होंने कहा, 'नहीं, मैंने इसे ऐसे डिजाइन नहीं किया है.' मेरे घर के बाहर जो लोग थे वो इसे लड़ाई कह रहे थे, क्योंकि हम काफी हद तक चीख रहे थे. हमने लगातार इस बारे में बात की और यह बहुत लम्बी चली. बाहर खड़े लोग नर्वस थे कि कहीं मेरी नौकरी ना चली जाए.' 

Advertisement

हालांकि सलमा और Chloé दोनों ही अपनी इस बातचीत से बेहद खुश हुए थे. सलमा हायेक ने आगे कहा, 'मैं बाहर आई और मैंने कहा, 'वाह, मुझे उनके दिमाग से प्यार हो गया है.' वो बेस्ट क्रिएटिव कन्वर्सेशन, जो मैंने अपनी जिंदगी में किसी भी डायरेक्टर के साथ की, और उन्हें भी ऐसा ही लगा. उन्होंने कहा, 'वाह, ये बढ़िया था.' हमें पूरी फ्रीडम थी. हमने अपना मिडिल ग्राउंड ढूंढ लिया था. उसे ढूंढते हुए मुझे और कुछ आईडिया आ गया था. ये बहुत उत्साहित करने वाला था.'

एक्टर Kim Seon-ho ने शादी का झूठा वादा कर एक्स गर्लफ्रेंड से करवाया गर्भपात, अब मांगी माफी

हाल ही में फिल्म Eternals का वर्ल्ड प्रीमियर यूएस के लॉस एंजलिस में रखा गया था. इस दौरान सलमा हायेक खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. वह इवेंट में अपनी बेटी Valentina Paloma Pinault के साथ पहुंची थीं. दोनों के खूब चर्चे हुए और तस्वीरें भी वायरल हुईं. प्रीमियर में एक्टर रिचर्ड मैडेन, एंजलिना जोली, कुमैल नन्जियानी, किट हैरिंगटन संग अन्य भी पहुंचे थे. Eternals, 5 नवंबर को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement