ऐसा तो अमूमन देखने को मिलता है कि कैसे बॉलीवुड के स्टार्स के बीच अंग्रेजी फिल्मों और हॉलीवुड सेलेब्स को लेकर दीवानगी देखने को मिलती है और सबके अपने-अपने फेवरेट स्टार्स हैं. मगर यहां मामला एकतरफा नहीं है. बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी पिछले कुछ समय में काफी ग्रो किया है और कई सारे ऐसे हॉलीवुड स्टार्स हैं जो बॉलीवुड और हिंदी फिल्मों के दीवाने हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में.
गेरार्ड बटलर- 300 मूवी फेम एक्टर गेरार्ड वक्त-वक्त पर भारतीय फिल्मों और कलाकारों के प्रति अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं. उन्हें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद हैं. इसके अलावा बहुत कम लोगों को पता होगा कि गेरार्ड ने आमिर खान की फिल्म लगान के लिए ऑडिशन भी दिया था.
जैकी चैन- सुपरस्टार जैकी चैन का बॉलीवुड प्रेम तो किसी से छिपा नहीं है. वे कई सारे बॉलीवुड स्टार्स संग काम कर चुके हैं. मल्लिका शेरावत संग भी उन्होंने काम किया है. इसके अलावा वे साल 2017 की फिल्म Kung Fu Yoga का भी हिस्सा रहे थे. इसमें सोनू सूद और दिशा पाटनी भी नजर आई थीं.
टॉम क्रूज- टॉम क्रूज कई दफा भारत आ चुके हैं और उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों की तारीफ की है. इसके अलावा वे एक्टर अनिल कपूर के अच्छे दोस्त हैं. कई मौकों पर दोनों साथ नजर भी आ चुके हैं.
क्रिस्टन स्टीवर्ट- क्रिस्टन बॉलीवुड की बड़ी प्रशंसक हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो वे बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करना चाहेंगी. उन्होंने ऋतिक रोशन संग फिल्म में काम करने की इच्छा जताई थी.
जूलिया रॉबर्ट्स- जूलिया हॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. जब वे भारत में अपनी फिल्म ईट प्रे लव की शूटिंग के लिए आई थीं उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे बहुत पहले से बॉलीवुड की फिल्में देखती आई हैं और अगर उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करने को मिलता है तो वे जरूर इस मौके का फायदा उठाएंगी. साड़ी पहने हुए जूलिया की फोटो खूब वायरल हुई थी.
डेनियल रेडक्लिफ- हैरी पॉर्टर फेम डेनियल भी भारत और भारतीय फिल्मों के प्रशंसक हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बॉलीवुड फिल्मों में जो डांस और ड्रामा होता है वो उन्हें बहुत अच्छा लगता है.
रॉबर्ट पैटिनसन- दिग्गज हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन को शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे बहुत पसंद है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे भारतीय फिल्मों में डांस करने और गाने के लिए बेकरार हैं.
सिलवेस्टर स्टेलोन- हॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन की दुनिया दीवानी है. मगर एक्टर के दिल में भी बॉलीवुड फिल्मों के लिए रिस्पेक्ट है. वे अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म कम्बख्त इश्क में नजर भी आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि वे सलमान खान संग द एक्सपेंडेबल्स बनाना चाहेंगे.
किम कर्दाशियां- टीवी क्वीन किम कर्दाशियां भी अपना बॉलीवुड प्रेम जाहिर करती रहती हैं. वे कई मौकों पर सलमान खान और शाहरुख खान संग काम करने की इच्छा भी जाहिर कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस के लिए ऑफर भी दिया जा चुका है.