विजय माल्या से शुरू, ‘मन की बात’ पर खत्म, कैसा है Kapil Sharma का नेटफ्लिक्स डेब्यू?

पिछले एक दशक से कपिल शर्मा हर घर की टीवी स्क्रीन पर किसी ना किसी वक्त दिख ही रहे होते हैं, ऐसे में कपिल शर्मा एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के साथ पहली बार Gen-Z के सामने खुलकर सामने आए. कपिल शर्मा का नया स्टैंडअप शो ‘I am not done yet’ रिलीज हुआ है, उसमें स्पेशल क्या है जानिए...

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
फिल्म: Kapil Sharma: I'm Not Done Yet
/5
  • कलाकार : कपिल शर्मा
  • निर्देशक : साहिल छाबड़िया

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पिछले कुछ समय में भारत में अपने कंटेंट को लेकर निशाने पर रहा. वो इसलिए क्योंकि नेटफ्लिक्स भारत के दर्शकों के हिसाब से कोई बेहतरीन कंटेंट पैदा नहीं कर पाया. ऐसे में इस छवि को तोड़ने के लिए सबसे बेहतर च्वाइस यही थी कि ऐसे इंसान को लाया जाए, जिसे पूरा देश देखता हो. पहला नाम सामने आया कपिल शर्मा का. 

Advertisement

क्या है कपिल के शो में खास?

पिछले एक दशक से कपिल शर्मा हर घर की टीवी स्क्रीन पर किसी ना किसी वक्त दिख ही रहे होते हैं, ऐसे में कपिल शर्मा एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के साथ पहली बार Gen-Z के सामने खुलकर सामने आए. कपिल शर्मा का नया स्टैंडअप शो ‘I am not done yet’ रिलीज हुआ है, उसमें स्पेशल क्या है जानिए...

टीवी स्क्रीन पर राज करने वाले कपिल शर्मा का डिजिटल डेब्यू सिर्फ और सिर्फ अपनी कहानी से लेकर पॉलिटिकल कमेंट्री तक सीमित रहा है. करीब 55 मिनट के इस शो की शुरुआत नेटफ्लिक्स से जुड़े कुछ जोक से होती है जिसमें कपिल Money Heist का उदाहरण बिजनेसमैन विजय माल्या के नाम से देते हैं. इस पंच से अंदाजा हो ही जाता है कि कपिल यहां टीवी से पूरी तरह अलग होने की कोशिश में हैं, जिसकी बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में की थी. 

Advertisement

जब अंडरवर्ल्ड से डरकर कपिल शर्मा ने अंडरवियर में छिपाए रुपये

सुनाई अपनी जिंदगी की कहानी

शो का ज्यादातर हिस्सा कपिल शर्मा की अपनी कहानी को बताता है, जिसमें वह अमृतसर से मुंबई की कहानी, पिता की याद, पत्नी गिन्नी से मुलाकात और उसके साथ शादी की बातें कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर ही अगर आप विदेशी स्टैंडअप कॉमेडियन के शो देखेंगे तो उसमें हमेशा पर्सनल टच देखने को मिलेगा, ताकि ऑडियंस आपसे कनेक्ट हो सके. हालांकि, इस शो में उसकी अति होती दिखाई पड़ती है. 

पर्सनल लाइफ में कपिल शर्मा ने डिप्रेशन, शराब की लत की बात की है, जिसमें वह ‘मन की बात’ भी करते हुए नजर आते हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीएमसी के मसले पर किए गए ट्वीट की कहानी हो, उसके बाद भी किए गए पॉलिटिकल ट्वीट हो या फिर राहुल गांधी पर किया गया वही ‘घिसा-पिटा’ इटली वाला जोक हो. कपिल शर्मा के इस 55 मिनट के स्टैंडअप में करीब 10 मिनट सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह को लेकर ही बात हो रही थी.

अमरिंदर गिल के साथ बैकअप सिंगर हुआ करते थे कपिल, गाने के चक्कर में हुए थे किडनैप

कितना रिस्क ले पाए कपिल शर्मा?

हिन्दुस्तान में स्टैंडअप कॉमेडी का कल्चर पिछले पांच साल में काफी तेजी से ग्रो किया है, यही वजह है कि आपकी या आपके दोस्त की फ्रेंडलिस्ट का कोई दोस्त स्टैंडअप कॉमेडियन निकल ही जाता है. स्टैंडअप कॉमेडी में पर्सनल तड़का, सोसाइटी का जिक्र होता ही है, लेकिन वो तभी अच्छा लगता है कि जबकि वो सीमित मात्रा में होकर ‘तंज’ तक हो. या फिर कम से कम इतना हो कि वह सामने वाले को हंसा सके. 

Advertisement

कपिल शर्मा ने कुछ अलग करने की कोशिश जरूर की, लेकिन शायद वह अपनी टीवी वाली छवि को तोड़ने के चक्कर में सिर्फ इतना ही रिस्क ले पाए कि वह सिर्फ अपने ऊपर ही बात कर पाए.

पिछले एक दशक से कपिल ने हर किसी को हंसाया है, घरों में उनके साथ लोगों का पर्सनल कनेक्शन भी बना है. ऐसे में जरूर कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स डेब्यू लोग देखेंगे और पर्सनल कहानी को सुनेंगे. लेकिन नेटफ्लिक्स जिस स्टैंडअप कॉमेडी धमाके की बात कर रहा था, उसमें तो वह फेल ही होता दिखाई पड़ा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement