Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage First Video: कपूर खानदान में एक खूबसूरत चेहरे की एंट्री हो गई है. दरअसल 14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से इन दोनों की शादी को लेकर चर्चा काफी तेज थी जिसके बाद अब दोनों अपनी वेडिंग ड्रेस में मीडिया से मुखातिब हुए हैं. इस वीडियो में देखें कि आखिर कैसे है रणबीर आलिया का वेडिंग लुक और किस तरह मीडिया के सामने ही रणबीर ने बीवी आलिया को गोद में उठाकर मारी एग्जिट.
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage First Video: Ranbir Kapoor and Alia Bhatt first media appearance after wedding is getting viral. Watch this video of cute couple.