शाहरुख की जगह रणवीर सिंह इस वजह से बने 'डॉन', फरहान अख्तर ने शेयर किया तीसरी फिल्म का बड़ा हिंट

अगर आप ध्यान से सोचें तो देखेंगे कि अमिताभ बच्चन वाली 'डॉन' से लेकर, शाहरुख स्टारर 'डॉन 2' तक कहानी शुरू ही इसी फैक्ट से होती है कि लीड किरदार एक माफिया डॉन है. मगर उसके डॉन बनने की जर्नी यानी किरदार की ऑरिजिन स्टोरी मिसिंग है.

Advertisement
रणवीर सिंह, शाहरुख खान रणवीर सिंह, शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान से पिछले एक दशक में जो एक सवाल सबसे ज्यादा पूछा गया है, वो ये है कि ''डॉन 3' कब आ रही है?'. लेकिन इसी साल जब डायरेक्टर फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह को लीड में लेकर 'डॉन 3' अनाउंस की तो जनता थोड़ी नाराज नजर आई.

फरहान अख्तर ने शाहरुख को लीड रोल में लेकर, 2006 में अमिताभ बच्चन स्टारर आइकॉनिक फिल्म 'डॉन' (1978) का रीमेक बनाया और 2011 में इसका सीक्वल भी लेकर आए. शाहरुख ने 'डॉन 2' में जिस स्वैग के साथ डॉन का रोल किया वो आज भी याद किया जाता है. और इसीलिए 'डॉन 3' में शाहरुख का नाम न होने से बॉलीवुड फैन्स थोड़े से हर्ट भी हो गए. लेकिन अब फरहान ने बताया है कि उन्होंने शाहरुख को रणवीर से रिप्लेस क्यों किया. 

Advertisement

क्यों आया नया 'डॉन'?
फेय डिसूजा के साथ एक इंटरव्यू में फरहान ने बताया कि उन्होंने 'डॉन 3' का काम शाहरुख को दिमाग में रखकर ही शुरू किया था. उन्होंने कहा, 'लेकिन पता नहीं क्यों हम वो सही दिशा नहीं खोज पा रहे थे, जहां हमें कहानी को लेकर जाना है. हमने एक कॉमन पॉइंट नहीं मिल रहा था- इसलिए ये (शाहरुख के साथ अगला पार्ट) नहीं हो पाया.' 

'डॉन 3' की कहानी का हिंट
फरहान ने आगे 'डॉन 3' की कहानी का बड़ा हिंट देते हुए बताया कि कहानी में रणवीर सिंह की एंट्री कैसे हुई. और उनकी इस फिल्म की कहानी में क्या दिलचस्प होने वाला है. फरहान ने कहा, 'मुझे ऐसा लगा कि मैं फिल्म के साथ जो करना चाहता हूं, उसे लेकर थोड़ा पीछे चलते हैं. इस दिशा में ज्यादा जाते हैं कि 'डॉन को, डॉन क्या चीज बनाती है?' टाइप कहानी बनाई जाए. और तब मैंने आगे लिखना शुरू किया. फिर इस कहानी ने अपने आप में एक अलग लाइफ ले ली, जिसे एक यंग एक्टर को लिए जाने की जरूरत थी. रणवीर (सिंह) इस आईडिया के साथ आगे बढ़ने के लिए एकदम सही आदमी लगे.' 

Advertisement

अगर आप ध्यान से सोचें तो देखेंगे कि अमिताभ बच्चन वाली 'डॉन' से लेकर, शाहरुख स्टारर 'डॉन 2' तक कहानी शुरू ही इसी फैक्ट से होती है कि लीड किरदार एक माफिया डॉन है. मगर उसके डॉन बनने की जर्नी यानी किरदार की ऑरिजिन स्टोरी मिसिंग है. 

इस तरह देखें तो फरहान की नई फिल्म 'डॉन 3' पिछली फिल्मों के सीक्वल से ज्यादा, एक प्रीक्वल की तरह काम करेगी. इसमें कहानी के हीरो की ऑरिजिन स्टोरी डेवलप होती नजर आएगी. अगर ऐसा होता है तो यकीनन पर्दे पर ये देखने लायक बहुत दिलचस्प कहानी होगी कि जिस लीड किरदार का ऑरा ऑलमोस्ट 50 साल से दर्शकों के बीच बरक़रार है, उसे वो ऑरा मिला कैसे! 

रणवीर सिंह की बात करें तो वो अब दीवाली पर रिलीज होने वाली 'सिंघम 3' में नजर आएंगे. जबकि शाहरुख खान, की अगली फिल्म उनकी बेटी सुहाना खान के साथ है. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का नाम 'किंग' है और ये एक एक्शन एंटरटेनर होने वाली है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement