25 दिसंबर को खुशियों से भरा क्रिसमस का दिन आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स ने भी सेलिब्रेट किया. शाहरुख खान ने भी अपने बच्चों के साथ इस दिन समय बिताया. लेकिन वो अपने फैंस को विश करना नहीं भूले. शाहरुख ने अपने चाहनेवालों को क्रिसमस 2022 की बधाई तो दी ही, साथ ही एक कदम आगे बढ़कर उनसे बातचीत भी की. सुपरस्टार ने ट्विटर पर 15 मिनट का #AskSRK सेशन रखा.
क्यों रिलीज नहीं हो रहा पठान का ट्रेलर?
इस सेशन के दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. शाहरुख से सोशल मीडिया यूजर्स ने ढेरों सवाल पूछे. इसमें एक शख्स ने ट्वीट कर पूछा कि शाहरुख अपनी फिल्म 'पठान' का ट्रेलर आखिर क्यों रिलीज नहीं कर रहे? इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, ' हाहा... मेरी मर्जी. वो तभी आएगा जब उसे आना होगा.'
शाहरुख खान ने दिए मजेदार सवालों के जवाब
दूसरे यूजर ने पूछा, 'आज आप क्या खाए खाने में?' शाहरुख बोले- 'दाल चावल.' तीसरे ने लिखा, 'आप मेसी के वर्ल्ड कप जीतने के बारे में क्या कहेंगे? क्या आप उनके फैन हैं?' जवाब में शाहरुख लिखते हैं, 'कौन नहीं है?' एक और मजेदार सवाल का जवाब शाहरुख खान ने दिया. उनसे एक यूजर ने शाहरुख खान के 8 पैक्स वाले लुक का फोटो शेयर करते हुए पूछा- 'सर कितना टाइम लगा आपको?' एक्टर ने जवाब दिया, '57 साल भाई.'
इसके अलावा भी कई फनी सवालों के जवाब शाहरुख खान ने दिए. समय खत्म हो के बाद उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट लिखकर फैंस को नए साल और क्रिसमस की बधाइयां दी. उन्होंने लिखा, 'अब मुझे जाना होगा. अबराम मुझे बुला रहा है. थैंक यू सभी को. सभी को नए साल और क्रिसमस की बहुत मुबारकबाद. दुआ है कि आगे आपकी जिंदगी के सबसे बेहतरीन दिन आपको जीने को मिलें.
शाहरुख खान 4 सालों के बाद बॉलीवुड में कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को आने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम होंगे. फिल्म के दो गाने 'बेशर्म रंग' और 'झूमे जो पठान' रिलीज हो चुके हैं. इसके अलावा शाहरुख खान, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' और साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म 'जवान' में भी नजर आने वाले हैं.
aajtak.in