जब थंगाबली बनीं Bharti Singh को Shah Rukh Khan ने किया चैलेंज, अवॉर्ड शो में Deepika Padukone को गोद में उठाया, फिर...

दीपिका पादुकोण और भारती सिंह का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. भारती फिल्म चेन्नई एक्ट्रेस के विलेन थंगाबली के कैरेक्टर में हैं. शाहरुख खान भारती को कहते हैं कि वो थंगाबली की तरह ड्रेसअप करके आई हैं, ब्लैक कुर्ता पायजामा पहना है. ताकि वो दीपिका मतलब मीनाअम्मा को पकड़कर स्टेज पर ले आए.

Advertisement
भारती सिंह-दीपिका पादुकोण भारती सिंह-दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • भारती का पुराना वीडियो आया सामने
  • भारती का वीडियो में दिखा दमखम
  • दीपिका को किया सरप्राइज

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने फनी एक्ट से फैंस को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. भारती सिंह का सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अवॉर्ड शो में दीपिका पादुकोण को गोद में उठाकर स्टेज पर लेकर आईं. 

भारती का पुराना वीडियो वायरल

ये वीडियो साल 2014 का है, स्टेज पर शाहरुख खान के साथ भारती सिंह खड़ी हैं. भारती फिल्म चेन्नई एक्ट्रेस के विलेन थंगाबली के कैरेक्टर में हैं. इस फन बेंटर के बीच दीपिका और शाहरुख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का प्रमोशन किया गया, जो कि 2013 में रिलीज हुई थी. शाहरुख खान भारती को कहते हैं कि वो थंगाबली की तरह ड्रेसअप करके आई हैं, ब्लैक कुर्ता पायजामा पहना है. ताकि वो दीपिका मतलब मीनाअम्मा को पकड़कर स्टेज पर ले आए.

Advertisement

फैमिली संग Cannes 2022 के लिए रवाना हुईं Aishwarya Rai, आराध्या को देख यूजर्स बोले- हेयरस्टाइल चेंज कर दो
 

शाहरुख ने भारती से कहा- थंगाबली स्मार्ट और हैंडमस था. दीपिक को स्टेज पर लाने से उनकी स्ट्रेंथ का पता चलेगा और दीपिका पादुकोण भी इंप्रेस हो जाएंगी. किंग खान भारती को चैलेंज करते हुए कहते हैं-  अगर तुम दीपिका को यहां लेकर आते हो तो तुम्हारे चांस लग जाएंगे. इसके बाद भारती सीधे स्टेज से उतरती हैं और दीपिका को अपनी गोद में उठाते हुए स्टेज पर लाती हैं. ये नजारा देख सभी हंसने लगते हैं. दीपिका स्टेज पर आकर भारती को गले लगाती हैं.

वजन कम कराने के लिए एक्ट्रेस ने कराई प्लास्ट‍िक सर्जरी, 21 की उम्र में मौत
 

फिर साथ दिखेंगे दीपिका-सलमान

दीपिका जिस तरह से भारती सिंह को गले लगाती हैं उसे देख किंग खान को जलन हो जाती हैं. वे कहते हैं इतने प्यार से तो दीपिका ने कभी मुझे भी गले नहीं लगाया. किंग खान और दीपिका की जोड़ी फिर से सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली है. वे दोनों पठान में नजर आएंगे. पठान अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी अहम रोल में दिखेंगे.

Advertisement

सालों बाद फिर साथ आई दीपिका और शाहरुख की जोड़ी क्या धमाल मचाती है, ये देखना मजेदार होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement