Exclusive: Wamiqa Gabbi ने बताया Deepika Padukone संग काम करने का एक्सपीरियंस

फिल्म में अपने बढ़िया काम के लिए वामिका गब्बी को सराहा जा रहा है. ऐसे में वामिका ने आजतक के साथ खास बातचीत की. इस बातचीत में वामिका गब्बी ने बताया कि फिल्म 83 में उनका दीपिका पादुकोण के साथ स्टेडियम वाला फेमस सीन आखिर कैसे फिल्माया गया था. साथ ही उनका काम करने का एक्सपीरियंस कैसा था.  

Advertisement
वामिका गब्बी, दीपिका पादुकोण वामिका गब्बी, दीपिका पादुकोण

पल्लवी

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • वामिका ने किया दीपिका संग सीन
  • 83 में कैसा था वामिका का एक्सपीरियंस
  • एक्ट्रेस बोलीं- शूट किया एन्जॉय

फिल्म 83 के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इस मल्टी-स्टारर फिल्म में एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने भी अहम रोल निभाया है. हिंदी सिनेमा से लेकर पंजाबी और साउथ फिल्मों में काम कर चुकीं वामिका फिल्म 83 में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल की पत्नी अनु लाल के किरदार में हैं. फिल्म में अपने बढ़िया काम के लिए वामिका गब्बी को सराहा जा रहा है. ऐसे में वामिका ने आजतक के साथ खास बातचीत की.

Advertisement

इस बातचीत में वामिका गब्बी ने बताया कि फिल्म 83 में उनका दीपिका पादुकोण के साथ स्टेडियम वाला फेमस सीन आखिर कैसे फिल्माया गया था. साथ ही उनका काम करने का एक्सपीरियंस कैसा था.  

सवाल: दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म में आपका सीन है, जब वेस्ट इंडीज के फैंस आपको बुली करते हैं और आप रोते हुए अपने होटल रूम में चले जाते हो. उसे फिल्माना कितना मुश्किल था? और फिर होटल रूम में दीपिका के साथ वो सीन करना कैसा था?

वामिका: स्टेडियम वाला सीन हमने लंदन में शूट किया था और होटल रूम वाला बॉम्बे में शूट हुआ था. आमतौर पर बतौर एक्टर मैं कुछ भी शूट कर रही हूं तो मैं किरदार के बारे में सोचती हूं. लेकिन यहां पर जो मैं रोल कर रही थी वो असली था. वो असल जिंदगी में हुआ था. इसको परफॉर्म करने की नर्वसनेस अलग ही थी. इन लोगों ने इस सिचुएशन को सही में जिया है और हम इसे एक्ट कर रहे हैं. जब वो सीन हुआ था वेस्ट इंडीज फैंस बनीं महिलाओं के साथ. वैसे मैं बता दूं कि वो एक्ट्रेसेज बहुत स्वीट थीं. लेकिन रोमी देव और अनु लाल के साथ जब ये सब हो रहा था वो कितना शर्मिंदगी भरा और भावुक पल भी होता है कि आप स्ट्रेस में हो और कोई आपका मजाक उड़ाने लग जाए. 

Advertisement

Exclusive: किसने रणवीर सिंह को दिया कपिल देव का लुक? इस शख्स के घंटों की मेहनत है 83

अनु मेरा जो किरदार है, वो रो पड़ती है. जब मुझे अनु के किरदार के बारे में बताया गया था तब उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड कप के समय में ही अनु लाल प्रेग्नेंट हुई थीं. मुझे पता था कि वो ज्यादा इमोशनल होंगी, उन्हें मूड स्विंग्स होंगे. ये फिल्म में नहीं दिखाया लेकिन अंदर से मैं इस बात को जानती थी. मैं जानती हूं कि उसके अंदर कितना कुछ चल रहा होगा और अनु और रोमी बेस्ट फ्रेंड्स थीं, इसलिए अनु, रोमी के पास गई और उसने कहा कि मुझसे नहीं देखा जा रहा. उसको निभाने में मुझे मजा आया. 

Alia Bhatt से पूछा Ranveer Singh की 83 का फेवरेट सीन, बोलीं- रिलीज होने दो कथा लिखूंगी

दीपिका के साथ होटल वाला सीन तो बहुत ही मजे में था. वो अंत में था. जब आपको पता चलता है कि इंडिया जीत रही है. वो रश ही बहुत अलग था कि मतलब उन्हीं वेस्ट इंडीज की औरतों की शक्ल आ रही है वहां टीवी पर और हम दोनों चहक रहे हैं. सोचो मैं और दीपिका पलंग पर कूद रहे हैं. वहीं डांस करते हुए उन लोगों को चिढ़ा रहे हैं कि 'अच्छा अब पता चला बच्चू'. यह बहुत ही फन था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement