बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अपने करियर के शुरुआती दौर में एक पोटेंशियल सुपरस्टार की तरह देखे जाते थे. अपने फिल्म करियर की रफ्तार घटने से पहले विवेक खूब लाइमलाइट में रहते थे और अपने से सीनियर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ उनका अफेयर खूब चर्चा में रहता था.
हालांकि, ऐश्वर्या ने आगे चलकर अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली. विवेक हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म में काम करने के अपने दिनों को याद करते नजर आए. इन दोनों ने 2004 में मणिरत्नम की फिल्म 'युवा' में काम किया था. ये फिल्म विवेक और ऐश्वर्या के ब्रेकअप के एक साल बाद रिलीज हुई थी. विवेक ने बताया कि कैसे उनके 'बडी' अभिषेक बच्चन ने एक खतरनाक एक्सीडेंट के बाद उनकी मदद की थी.
फिल्म के शूट पर हुआ विवेक का भयानक एक्सीडेंट
टाइम्स नाओ के साथ एक बातचीत में विवेक ने बताया, 'एक परफेक्ट मजेदार दिन दर्द में बदल गया जब एक भयानक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मेरा पैर तीन जगह से टूट गया. मुझे याद है मेरे बड़े भाई अजय (देवगन) और मेरे बडी अभिषेक (बच्चन) मेरे साथ थे, मुझे हॉस्पिटल लेकर गए, स्किन में धंसती हड्डियों के दर्द और चारों तरफ फैले खून के बीच वो मेरे साथ बने हुए थे.'
विवेक ने कहा कि उनका ये दिन और भी बुरा हो गया था. उन्होंने बताया, 'मुझे पता लगा कि मेरा एक्सीडेंट देखने के बाद मणि अन्ना (डायरेक्टर मणिरत्नम) को हार्टअटैक आ गया था. जहां हम दोनों हॉस्पिटल में रिकवर हो रहे थे, अजय और अभिषेक मेरे साथ थे, जब मैं कुछ समझने की हालत में नहीं था तो पेन किलर्स और जोक्स से मुझे हिम्मत दे रहे थे.'
लंगड़ाते हुए पूरा किया था शूट
विवेक ने बताया कि चार महीने बाद कहीं जाकर सेट्स पर रीयूनियन जैसा माहौल बना था. फिल्म के दो गानों 'फना' और 'अनजाना अनजानी' के शूट के दौरान वो लंगड़ा रहे थे जबकि पूरी यूनिट उनका उत्साह बढ़ा रही थी. विवेक ने कहा, 'कभी कभी तो मुझे हैरानी होती है कि हमने ये कर कैसे लिया.'
'युवा' अभिषेक, विवेक और अजय के करियर्स की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कामयाब रही ही, मगर तीनों एक्टर्स की परफॉरमेंस को इस फिल्म मने जनता ने बहुत पसंद किया था. अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दे चुके मणिरत्नम के चाहने वाले भी 'युवा' को उनकी बेस्ट फिल्मों में गिनते हैं.
aajtak.in