Exclusive: मस्तीखोर हैं जाह्नवी, ईशान में मिला सच्चा दोस्त, विशाल जेठवा ने बताया कैसा था एक्सपीरिएंस

फिल्म 'होमबाउंड' में विशाल जेठवा के साथ ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने काम किया है. दोनों ही सितारों के साथ विशाल की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी बढ़िया रही, जिसकी तारीफ भी हुई. आजतक डॉट इन के साथ खास बातचीत में विशाल ने बताया कि ईशान-जाह्नवी संग काम करना कैसा था.

Advertisement
जाह्नवी संग मस्ती पर विशाल जेठवा ने की बात (Photo: Instagram/@vishaljethwa06) जाह्नवी संग मस्ती पर विशाल जेठवा ने की बात (Photo: Instagram/@vishaljethwa06)

पल्लवी

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

डायरेक्टर नीरज घेवान की फिल्म 'होमबाउंड' चर्चा में हैं. 26 सितंबर को ये फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इससे पहले ही इंटरनेशनल लेवल पर दुनियाभर के क्रिटिक्स और सिनेमाप्रेमियों का दिल जीत चुकी है. फिल्म में एक्टर विशाल जेठवा ने एक आरक्षित जाति के लड़के चंदन कुमार का रोल निभाया है, जो गांव में अपनी जात के चलते धुत्कारे जाने से परेशान है और पुलिस वाला बनना चाहता है. इज्जत पाने और बड़ा आदमी बनने का सपना लिए चंदन जिंदगी के सफर पर निकलता है, जिसमें कई डरावने मोड़ हैं.

Advertisement

ईशान खट्टर में मिला सच्चा दोस्त

न्यूयॉर्क टाइम्स 2020 में छपे कश्मीरी पत्रकार बशरत पीर निबंध 'टेकिंग अमृत होम' से प्रेरित इस फिल्म को काफी सराहना मिली है. फिल्म में विशाल जेठवा के साथ ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने काम किया है. दोनों ही सितारों के साथ विशाल की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी बढ़िया रही, जिसकी तारीफ भी हुई. आजतक डॉट इन के साथ खास बातचीत में विशाल ने बताया कि ईशान-जाह्नवी संग काम करना कैसा था. साथ ही उन्होंने चर्चा की कि क्या स्टार किड्स के साथ काम करना अलग या अजीब लगता है?

विशाल जेठवा ने कहा, 'उनके पॉइंट ऑफ व्यू अलग होते हैं. अजीब कुछ नहीं है. उनका अपना एक सच है. उनका रहन-सहन अलग है. उनका टेस्ट अलग है. उनका बैठने-बोलने का तरीका अलग है. वो दोनों ही अलग हैं. जाह्नवी भी अपने आप में बहुत अलग है. ईशान भी बहुत अलग हैं. मुझे लगता है कि हर इंसान के हिसाब से डिपेंड करता है. लेकिन बेस्ट पार्ट ये है हुआ कि हम तीनों एक दूसरे की इज्जत कर पाए, एक दूसरे के पॉइंट ऑफ व्यू की. कुछ हद तक रिलेट भी कर पाए, कुछ डिफरेंस भी थे. लेकिन ये है कि कोर वैल्यू हमारे सारे सेम थे. मुझे इस फिल्म से दो बड़े गिफ्ट मिले हैं तो वो ईशान और जाह्नवी हैं. मैं चाहता हूं कि मैं जिंदगी में उनके साथ और ज्यादा काम भी करूं, क्योंकि मैं बहुत खुश हुआ, बहुत मजा आया.'

Advertisement

जाह्नवी कपूर हैं मस्तीखोर

हाल ही में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कास्ट संग पहुंची थीं. इस दौरान एक्टर रोहित सराफ ने बताया था कि वो झूठ बोलती हैं. ऐसे में विशाल से पूछा गया कि जाह्नवी का व्यवहार पर्दे के पीछे उनके साथ कैसा था.

विशाल ने कहा, 'झूठ नहीं, वो मजे लेती हैं बहुत. क्या करेगी कि एयरपोर्ट से कुछ चीजें ऐसे ही उठा लेगी बिना किसी को बोले, किसी की भी चीजों में हाथ डाल देगी और मुझे कहेगी... एक बहुत महंगा प्रोडक्ट है, एक बहुत महंगा पर्स है उसे भी पता होता है कि ये ले तो नहीं पाएंगे हम लोग. हम लोग मतलब वो तो ले पाएगी, मैं नहीं. वो बोलेगी- विशाल मुझे ये वाला पर्स खरीदकर दो न. दुबई एयरपोर्ट पर थे हम लोग. मैंने चेक किया उसका प्राइस तो 50 लाख था शायद. मैंने बोला जाह्नवी, तुम्हारे दिन का खर्चा मेरे महीने की इनकम है. कंट्रोल यार. फिर बाद में वो बोलती थीं- छेड़ रहे थे. पर बहुत सपोर्टिव हैं वो.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement