Omicron की वजह से कटरीना की शादी में सख्ती, फॉलो करने होंगे ये नियम

राजस्थान पुलिस भी अपनी ओर से सिक्स सेंसेस फोर्ट पर हर तरह की सावधानियां बरत रही है. शादी के समय ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर काफी सख्ती रखी जा रही है और गेस्ट्स को कोरोना नॉर्म्स के बारे में पहले से आगाह भी कर दिया गया है.

Advertisement
विक्की कौशल, कटरीना कैफ विक्की कौशल, कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • विक्की कौशल कटरीना कैफ की शादी में कोरोना का संकट
  • रखी जा रही ओमिक्रोन को लेकर खास तैयारी

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियों में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जा रही. हर एक चीज का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है. खासकर की सिक्योरिटी का. कई सारे वीआईपी इस शादी का हिस्सा होंगे. ऐसे में वेडिंग प्लेस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राजस्थान पुलिस भी अपनी ओर से सिक्स सेंसेस फोर्ट पर हर तरह की सावधानियां बरत रही है. शादी के समय ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर काफी सख्ती रखी जा रही है और गेस्ट्स को कोरोना नॉर्म्स के बारे में पहले से आगाह भी कर दिया गया है. 

Advertisement

कोरोना को लेकर सतर्क

डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफिसर ने वेडिंग में आने वाले सभी गेस्ट्स के लिए प्रॉपर रूल्स सेट किए हैं जिसे सभी को पूरी सतर्कता के साथ फॉलो करना होगा. कटरीना और विक्की की शादी में आने वाले सभी मेहमानों को अपनी नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी. सभी को हर वक्त इवेंट के दौरान मास्क लगा कर रखना होगा. साथ ही एक जगह पर 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं किए जा सकते. हर एक कमरे को हर 24 घंटे पर सेनिटाइज किया जाएगा. 

 

बाहर के किसी भी शख्स की एंट्री अलाउड नहीं होगी. इसके अलावा अलग से मेडिकल की एक स्पेशल टीम भी मौजूद है जो हेल्थ और हाइजन को लेकर अपडेट रहेगी. निश्चित ही कटरीना-विक्की की वेडिंग साल 2021 की सबसे बड़ी वेडिंग इवेंट है. मेहमानों के लिए टेंट का बंदोबस्त भी किया गया है. सभी मेहमानों को एक सीक्रेट कोड दिया गया है जिसकी मदद से वे वेडिंग वेन्यू में एंटर कर सकेंगे. मीडिया कवरेज से इस वेडिंग को पूरी तरह से दूर रखा जाएगा. 

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कैसी है कटरीना कैफ की ससुराल? इंडस्ट्री से है ससुर-देवर का कनेक्शन

9 दिसंबर को है शादी

9 दिसंबर को विक्की और कटरीना शादी करेंगे. पिछले 2 साल से कपल के बीच नजदीकियों को लेकर खबरें सुनने में आ रही थीं. मगर कपल ने ऑफिशियली कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं कीं. दोनों को कुछ एक मौकों पर साथ में स्पॉट किया गया. कपल की क्यूट बॉन्डिंग के फैंस पहले से ही हैं और अब तो इस जोड़ी को ढेर सारी बधाइयां और ब्लेसिंग्स भी मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement