Chhaava Teaser: शेर के बच्चे को कहते हैं 'छावा', छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल ने मचाई गदर

छावा मूवी का टीजर रिलीज हो गया है. एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी को दिखाती है. वो छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे थे. विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले कर रहे हैं. उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी.

Advertisement
विक्की कौशल विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

रक्षाबधंन के मौके पर विक्की कौशल ने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'छावा' का पावरफुल टीजर रिलीज हो गया है. इस मूवी में विक्की के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी दिखाती ये फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.

छावा के टीजर में विक्की इंटेंस वॉर सीन्स परफॉर्म करते दिख रहे हैं. टीजर छत्रपति संभाजी महाराज के इंट्रोडक्शन के साथ शुरू होता है. जिसकी पावरफुल लाइन है- छत्रपति शिवाजी महाराज को शेर कहते हैं और शेर के बच्चे को छावा...

Advertisement

दमदार रोल में विक्की कौशल

संभाजी महाराज का रोल विक्की कौशल निभा रहे हैं. वो एक बहादुर सैनिक की तरह फाइट करते नजर आए. हजारों सैनिकों से वो अकेले शेर की तरह लड़ रहे हैं. खून से लथपथ विक्की को दुश्मनों पर वार करता देख एक बार को आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. एक्शन की तरह विक्की का लुक भी दमदार है. आपने विक्की को इससे पहले कभी ऐसे अवतार में देखा नहीं होगा. टीजर देखने के बाद सेलेब्स के भी होश उड़ गए हैं. भूमि पेडनेकर ने कमेंट में लिखा- क्या ऐसा कुछ है जो तुम नहीं कर सकते विक्की. फैब. अहाना कुमरा, शोभिता धुलिपाला ने टीजर की तारीफ की है. विक्की को इस रोल में देखकर फैंस के तो रोंगटे ही खड़े हो गए हैं.

विक्की के अपोजिट दिखेंगी रश्मिका

Advertisement

मूवी में रश्मिका मंदाना छत्रपति संभाजी माहाराज की पत्नी येसूबाई भोसले का रोल प्ले करेंगी. टीजर में रश्मिका की झलक नहीं दिखी है. इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले लक्ष्मण ने मिमी, लुका छिपी जैसी मूवीज बनाई हैं. विक्की और लक्ष्मण ने मूवी 'जरा हटके जरा बचके' में काम किया था.

छावा मूवी एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी को दिखाती है. वो छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे थे. फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता भी अहम रोल में नजर आएंगे. 

विक्की अपने करियर में अभी तक कई उम्दा रोल निभा चुके हैं. वो हर रोल में आसानी से ढल जाते हैं. चाहे वो मूवी सैम बहादुर हो या सरदार उधम... विक्की की वर्सटैलिटी पर फैंस को शक नहीं है. वर्कफ्रंट पर उनकी पिछली रिलीज मूवी 'बैड न्यूज' थी. इसे मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था. फैंस को एक्टर की अपमकिंग मूवी 'छावा' से बहुत उम्मीदें हैं.

आपको कैसा लगा विक्की की फिल्म का ये दमदार टीजर?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement