कानपुर में शूटिंग कर रहे थे Varun Dhawan, हुआ 'बवाल', ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

वरुण धवन को कानपुर की सड़कों पर अपनी फिल्म की शूटिंग करना महंगा पड़ गया है. वरुण कानपुर में बाइक राइडिंग करते हुए सीन शूट कर रहे थे, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया है. अब शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement
वरुण धवन वरुण धवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • कटा वरुण धवन का चालान
  • फिल्म की शूटिंग कर रहे थे वरुण
  • वरुण के साथ हो गया 'बवाल'

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग कानपुर (Kanpur) में कर रहे हैं. शुक्रवार को वरुण धवन को कानपुर में शूटिंग (Varun Dhawan Shooting in Kanpur) करते देखा गया था. अब शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में वरुण शूटिंग करते हुए रोड पर बुलेट बाइक चला रहे हैं.

कटा वरुण धवन का चालान

Advertisement

वैसे कानपुर ट्रैफिक पुलिस (Kanpur Traffic Police) ने नियम उल्लंघन के चलते वरुण धवन का चालान भी काट दिया है. पुलिस ने वरुण धवन के बिना हेलमेट पहने बाइक (Varun Dhawan Riding Bullet Without Helmet) चलाने पर यह एक्शन लिया है. एक्शन के बाद वरुण धवन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

इस फिल्म की शूटिंग कर रहे वरुण

उत्तर प्रदेश के कानपुर में वरुण धवन अपनी फिल्म बवाल (Bawal) की शूटिंग इन दिनों कर रहे हैं. इस फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiawala Production) अपने बैनर तले कर रहे हैं. वहीं फिल्म दंगल (Dangal) के डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) इसका निर्देशन कर रहे हैं. नितेश ने फिल्म बवाल के लिए कानपुर को शूटिंग लोकेशन के रूप में चुना है. इससे पहले लखनऊ को शूटिंग के लिए चुना गया था. 

Advertisement

KGF 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी Yash की फिल्म, दो दिन में कमाए 100 करोड़

खुद के साथ ही हो गया 'बवाल'

कहा जा रहा है कि कानपुर के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी. इस फिल्म में वरुण धवन एक टीचर की भूमिका निभा रहे हैं. वैसे वरुण धवन को कानपुर की गलियों में बाइक दौड़ाते हुए देखा गया था. उनके स्टाइल को देखने के बाद उनके फैंस ने शूटिंग सीन के पास भीड़ लगा दी थी. सभी वरुण धवन को देखने आए थे. इसके बाद वरुण ने फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए. हालांकि हेलमेट ना लगाने की वजह से 'बवाल' उनके साथ ही हो गया.  

मेहंदी में पिता Rishi Kapoor की तस्वीर हाथ में उठाए Ranbir Kapoor को देखा क्या? भावुक कर देगी फोटो

इंडिया टुडे/ आजतक से बात करते हुए कानपुर ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी ने कहा कि उन्होंने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चालान काट दिया है. इसका कारण हेलमेट ना पहनना है. एक जानकारी यह भी मिली है कि नंबर प्लेट ने ट्रैफिक पुलिस की गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया था. अगर नियमों का उल्लंघन हुआ तो एक और चालान काटा जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement