30 साल पुराने कॉन्सेप्ट को चुराकर बनी वरुण की 'भेड़िया', ट्रेलर देखकर याद आएंगे राहुल रॉय

लंबे समय से वरुण और कृति की फिल्म 'भेड़िया' को लेकर बातें हो रही थीं. पोस्टर और टीजर देखने के बाद लोग इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. इंतजार खत्म हुआ 'भेड़िया' का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आपको 'जुनून' फिल्म की याद आना वाजिब है.

Advertisement
वरुण धवन, राहुल रॉय वरुण धवन, राहुल रॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

Bhediya Trailer: वरुण धवन और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हॉरर कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर में वरुण धवन का अलग अंदाज देखने को मिला. ट्रेलर में वरुण धवन कॉमेडी करते-करते लोगों को डराते दिख रहे हैं. 'भेड़िया' के ट्रेलर में कुछ-कुछ 'जुनून' फिल्म की झलक देखने को मिली. आइये ट्रेलर पर थोड़ा विस्तार से चर्चा करते हैं. 

Advertisement

भेड़िया ट्रेलर रिलीज
लंबे समय से वरुण और कृति की फिल्म 'भेड़िया' को लेकर बातें हो रही थीं. पोस्टर और टीजर देखने के बाद लोग इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. इंतजार खत्म हुआ 'भेड़िया' का दमदार ट्रेलर रिलीज आउट हो चुका है. ट्रेलर में वरुण धवन एक इंसान से खूंखार भेड़िया बनते दिखाई दे रहे हैं. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वरुण हंसते-हंसाते लोगों में खौफ पैदा करते नजर आये.  

ट्रेलर की शुरुआत मजेदार डायलॉग के साथ होती है, लेकिन इसके बाद वरुण का खतरनाक अंदाज देखने को मिलता है. दिन के उजाले में वो इंसान बनकर रहते हैं, लेकिन रात होते ही उनमें भेड़िए की आत्मा आ जाती है. वरुण को खुद नहीं पता कि उनके साथ क्या हो रहा है. वरुण के साथ ट्रेलर में कृति भी बेहद अलग अंदाज में दिखीं. ट्रेलर में वरुण और कृति अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करते नजर आए. यहां नोटिस करने वाली बात ये है कि 'भेड़िया' से पहले ऐसे ही सीन हमें राहुल राय की 'जुनून' में भी देखने को मिले थे.  

Advertisement

क्या जुनून फिल्म को किया गया कॉपी?
'भेड़िया' को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म काफी अलग होने वाली है. ट्रेलर इंप्रेसिव भी है, लेकिन कहानी काफी हद तक 30 साल पहले आई 'जुनून' फिल्म से मिलती-जुलती है. 1992 में रिलीज हुई 'जुनून' के लीड एक्टर राहुल रॉय थे. फिल्म में उन्होंने विक्रम चौहान का रोल अदा किया था. विक्रम (राहुल रॉय) को एक शापग्रस्त शेर घायल कर देता है. इसके बाद विक्रम पर शेर का असर हो जाता है और पूर्णिमा की रात को वो इंसान से शेर से बन जाता है. 

'भेड़िया' में भी वैसे ही घने जंगल, डरावने सीन और कहानी देखने को मिली जैसा कि 'जुनून' में दिखाया गया था. यहां तक वरुण धवन को राहुल रॉय जैसे एक्प्रेशन दोहराते हुए देखा गया, फर्क बस भेड़िया और शेर का है. महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी जुनून सुपरहिट हुई थी. अब देखते हैं कि 'भेड़िया' लोगों को कितनी पसंद आती है. 'भेड़िया' 25 नवबंर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में वरुण और कृति के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में है. फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है. 

क्या आपको भी भेड़िया फिल्म देखकर 'जुनून' की याद आई?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement