बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के प्रमोशन्स में एक्टर काफी व्यस्त चल रहे हैं. हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में भी वरुण ने शिरकत की थी, जिसमें अपने किरदार और इच्छाधारी भेड़िए के रूप में होने के अपने अनुभव को उन्होंने साझा किया था. साथ ही बताया था कि वह पिछले कुछ समय से एक ऐसी बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसमें वह अपनी बॉडी का बैलेंस खो चुके हैं. अब ट्वीट के जरिए एक्टर ने अपना हेल्थ अपडेट फैन्स को दिया है.
वरुण ने किए ट्वीट्स
वरुण धवन ने फैन्स को अपना हेल्थ अपडेट देने के साथ यह भी बताया कि वह अपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाते हुए बीमारी को ठीक कर रहे हैं. वरुण ने ट्वीट किया, "हेलो दोस्तों, मुझे पता है कि मैंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी के बारे में अपडेट दिया. मैंने बताया कि मेरी हेल्थ इस समय 100 फीसदी नहीं चल रही है. जिस तरह से आप लोगों का प्यार और केयर मुझे मिली है, उसके लिए मैं आभारी हूं. मैं खुद को एनर्जाइज महसूस कर रहा हूं और हेल्थ के पार्ट में 100 फीसदी होने पर काम भी कर रहा हूं."
अगले ट्वीट में वरुण धवन ने लिखा, "जितने भी लोग मेरी बीमारी को लेकर कन्सर्न दिखा रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं हर दिन योग, स्विमिंग, फिजियोथेरेपी और लाइफस्टाइल में बदलाव लाने के साथ पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं. सूरज में कुछ समय बैठना मेरे लिए बेहद जरूरी है. भगवान से बढ़कर कुछ नहीं और आप लोग इसी तरह मुझे सपोर्ट करते रहिए और दुआएं देते रहिए."
कब हो रही 'भेड़िया' रिलीज
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन 'भेड़िया' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. कृति सेनन संग वरुण दूसरी बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. इससे पहले फिल्म 'दिलवाले' में दोनों की जोड़ी बनी थी. अमर कौशिक ने फिल्म का निर्देशन संभाला है. 25 नवंबर को फिल्म रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वरुण धवन के पास वेब सीरीज 'सिटाडेल' भी है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस वेब सीरीज को राज और डीके निर्देशित करेंगे. सामंथा रूथ प्रभु संग वरुण स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके अलावा वरुण धवन के पास फिल्म 'बवाल' है जो अभी पाइपलाइन में है.
aajtak.in