यूजर ने ऋषभ पंत के नाम पर Urvashi Rautela को किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

अपनी खूबसूरती के अलावा उर्वशी रौतेला को अपने करारा जवाब देने के अंदाज के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने उर्वशी को क्रिकेटर ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल करने की कोशिश की. लेकिन एक्ट्रेस ने भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement
उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • ऋषभ के नाम पर ट्रोल हुईं उर्वशी
  • यूजर को दिया मुंहतोड़ जवाब
  • 45 मिलियन फॉलोअर्स कर चुकी हैं पार

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने छोटी उम्र में बड़ी सफलता हासिल की है. उर्वशी ने अपनी उपलब्धियों से देश का नाम विदेशों में रौशन किया है. साथ ही अपने लुक्स के चलते कई लोगों को दीवाना भी बनाया है. हाल ही में उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 45 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं. ऐसे में उन्होंने खतरनाक स्टंट कर इस बात को सेलिब्रेट किया. हालांकि ट्रोल्स ने उनका पीछा यहां भी नहीं छोड़ा.

Advertisement

उर्वशी ने दिया ट्रोल को जवाब

अपनी खूबसूरती के अलावा उर्वशी रौतेला को अपने करारा जवाब देने के अंदाज के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने उर्वशी को क्रिकेटर ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल करके की कोशिश की. लेकिन एक्ट्रेस ने भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया. यूजर ने उर्वशी के पोस्ट पर कमेंट किया, 'पंत का 100 देखा की नहीं कल.' इसपर उर्वशी ने लिखा, 'ओह तुम्हारा मतलब है पैंट (पैंट इमोजी लगाते हुए). हां मैंने देखा क्योंकि सभी ये पहनते हैं. और हां मुझे इसमें 100 रुपये भी मिले.'

फैशन शो पर Urvashi Rautela ने पहनी लाखों रुपये की आउटफिट, बस अब कीमत मत पूछना

दोनों के रिश्ते की थी अफवाह

अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का नाम अक्सर साथ में जोड़ा जाता है. दोनों के बीच एक समय पर गहरी दोस्ती थी. अफवाह ये भी थी कि दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं. हालांकि अचानक से दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था. ऐसा क्यों हुआ, इसके बारे में कोई नहीं जानता. लेकिन तभी से दोनों को एक दूसरे के नाम पर छेड़ा जरूर जा रहा है.

Advertisement

उर्वशी रौतेला के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार Miss Universe Pageant 2021 को जज करते देखा गया था. इसी के साथ वह Miss Universe को जज करने वाली सबसे कम उम्र की सेलिब्रिटी भी बनीं. इसके अलावा उर्वशी अरब के सुपरस्टार Mohamed Ramadan के साथ इंटरनेशनल सॉन्ग Versace Baby में भी नजर आई हैं. 

Urvashi Rautela ने 45 मिलियन फैमिली संग मनाया जश्न, Glass Capsule में किया खतरनाक स्टंट

बड़े प्रोजेट्स का हिस्सा हैं उर्वशी

जल्द ही उर्वशी रौतेला को जिओ स्टूडियोज की सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश में देखा जाएगा. सीरीज में रणदीप हुड्डा लीड रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा उर्वशी फिल्म 'ब्लैक रोज' और Thiruttu Payale 2 फिल्म के हिंदी रीमेक में काम कर रही हैं. साथ ही वह The Legend नाम की फिल्म से अपना तमिल डेब्यू भी करेंगी. उर्वशी ने टी-सीरीज और जिओ स्टूडियोज के साथ तीन फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है. जाहिर है आने वाले समय में उर्वशी रौतेला छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर छा जाने के लिए तैयार हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement