ट्विंकल खन्ना ने अक्षय संग शेयर की कैंडिड फोटोज, आखिरी तस्वीर है मजेदार

अक्षय के साथ अपनी तस्वीरों शेयर कर ट्व‍िंकल लिखती हैं- ' हम जब बात कर रहे थे तब मेरी niece (भतीजी/भांजी) ने फोटोज की यह सीरीज खींची जो कि अध‍िकांश शाद‍ियों को रिप्रेजेंट करता है. आप अपनी बेस्ट स्माइल से शुरू करते हैं और धीरे धीरे यह कम होता जाता है.'

Advertisement
अक्षय कुमार-ट्व‍िंंकल खन्ना  अक्षय कुमार-ट्व‍िंंकल खन्ना

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • लंदन में हैं पर‍िवार के साथ हैं अक्षय कुमार
  • पत्नी ट्व‍िंकल ने शेयर की एक्टर संग फोटोज
  • सिंड्रेला की शूट‍िंग के लिए लंदन गए हैं अक्षय

अक्षय कुमार इस वक्त अपनी फिल्म की शूट‍िंग के सिलसिले में पर‍िवार के साथ लंदन में हैं. पत्नी ट्व‍िंकल खन्ना, बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ एक्टर का क्वालिटी टाइम बीत रहा है. इस बीच ट्व‍िंकल ने अक्षय के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर से कुछ कैंड‍िड फोटोज शेयर की हैं. इन्हें देख ऐसा लग रहा है कपल अपने गॉस‍िप में मशगूल है. 

Advertisement

अक्षय के साथ अपनी तस्वीरों शेयर कर ट्व‍िंकल लिखती हैं- ' हम जब बात कर रहे थे तब मेरी  niece (भतीजी/भांजी) ने फोटोज की यह सीरीज खींची जो कि अध‍िकांश शाद‍ियों को रिप्रेजेंट करता है. आप अपनी बेस्ट स्माइल से शुरू करते हैं और धीरे धीरे यह कम होता जाता है.'

साल 2021-22 में रिलीज होंगी ये फिल्में, बड़े पर्दे पर छाएंगे अक्षय कुमार-आमिर खान

आख‍िरी तस्वीर में अक्षय को डराने की कोश‍िश में ट्व‍िंकल

'मेरी जो आख‍िरी फोटो है उसमें मैं उसे (अक्षय) डराने की कोश‍िश कर रही हूं पर लगता है अपनी ही कॉफी गिरा दूंगी! जब वी मेट से लेकर What the Heck तक'. इसी के साथ ट्व‍िंकल ने अपने पोस्ट में किए टैग के जर‍िए हिंट दिया कि अक्षय उनकी पति ही नहीं बल्क‍ि बेस्ट फ्रेंड भी हैं. 

Advertisement

...जब Sidhu की नियुक्ति पर Archana Puran Singh को मिलने लगे थे गुलदस्ते

इस फिल्म की शूट‍िंग के लिए लंदन में अक्षय  

गौरतलब है कि अक्षय ने कुछ दिनों पहले अपनी मां अरुणा भाट‍िया को खो दिया. मां का अंतिम संस्कार करने के बाद अक्षय वापस पर‍िवार समेत लंदन अपने काम को पूरा करने लौट आए थे. उनके इस मुश्क‍िल समय में ट्व‍िंकल और बच्चों का साथ पाकर अक्षय ने खुद को संभाला है. वे लंदन में फिल्म सिंड्रेला की शूट‍िंग कर रहे हैं. यह फिल्म डायरेक्टर रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही है. इसमें अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement