ईद पर रिलीज होगी Tiger Shroff की Heropanti 2, कल आएगा ट्रेलर

टाइगर श्रॉफ का लुक सामने आया है. जिसमें वे सूटेड  बूटेड लुक में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. इस लुक के साथ टाइगर ने हाथ में बंदूक पकड़ी हुई है. टाइगर को चारों तरफ से बंदूकधारी गुंड़ों ने कैद किया हुआ है. ये पोस्टर बताता है कि मूवी में फुलऑन एक्शन नजर आने वाला है.

Advertisement
टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • हीरोपंती से टाइगर ने किया था डेब्यू
  • हीरोपंती 2 में तारा सुतारिया संग दिखेंगे टाइगर

इस ईद बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान तो नहीं आ रहे, लेकिन आपके एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं रहने वाली है. ईद पर अजय देवगन जहां फिल्म रनवे 34 लेकर आ रहे हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 भी ईद रिलीज के लिए सेट हो गई है.

ईद पर रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ की फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हीरोपंती 2 की रिलीज डेट अनाउंसमेंट के साथ इसके ट्रेलर रिलीज का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि हीरोपंती 2 इस साल ईद पर रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर कल यानी गुरुवार को आएगा. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया की जोड़ी बनी है. मूवी 29 अप्रैल 2022  को रिलीज होगी. इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है.  इतनी सारी गुडन्यूज के बीच फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आया है.

Advertisement

सुबह 4 बजे जिम पहुंचे Kapil Sharma, इंटेंस वर्कआउट करते आए नजर, फैंस ने ली चुटकी, बोले- जिम कर रहे हो या गुस्सा निकाल रहे हो
 

टाइगर के लुक की तारीफ

टाइगर श्रॉफ का लुक सामने आया है. जिसमें वे सूटेड  बूटेड लुक में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. इस लुक के साथ टाइगर ने हाथ में बंदूक पकड़ी हुई है. टाइगर को चारों तरफ से बंदूकधारी गुंड़ों ने कैद किया हुआ है. ये पोस्टर बताता है कि मूवी में फुलऑन एक्शन नजर आने वाला है. टाइगर के लुक की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हीरोपंती 2 का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. कहानी लिखी है रजत अरोड़ा ने. 

IMDb पर गिरी 'The Kashmir Files' की रेटिंग, डायरेक्टर Vivek Agnihotri ने उठाए सवाल
 

टाइगर श्रॉफ के लिए  हीरोपंती 2 काफी ज्यादा खास है क्योंकि हीरोपंती से ही टाइगर ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.  इस मूवी में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट कृति सेनन नजर आई थीं. टाइगर की ये फिल्म काफी पसंद की गई थी. टाइगर ने तब से लेकर अब तक करियर में और खुद में काफी सारे बदलाव किए हैं. टाइगर की पर्सनैलिटी ग्रूम हुई है. 

Advertisement

तो तैयार हो जाइए ईद पर टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 के लिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement