एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपनी वर्कआउट तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहते हैं और उन्हें प्रेरित करते रहते हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कोर स्ट्रेंथ करते हुए का ये वीडियो पोस्ट किया है. जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
कोर स्ट्रेंथ बढ़ाते हुए नजर आए मिलिंद
55 साल के मिलिंद अपनी फिटनेस और फिटनेस रूटीन को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं. मिलिंद ने यह वीडियो अब अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनका यह वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है. कुछ घंटों पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'just sitting around'. वीडियो में देखा जा सकता है. एक्टर खुद को जमीन से ऊपर उठाने के लिए अपनी हथेलियों को रेलिंग पर रखकर अपने पैरों को हवा में आगे बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं.
उनके इस वीडियो पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. साथ में अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें फिट बताया, तो दूसरे यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "सर आप बेहद ही फिट एंड फाइन एक्टर में से हैं" इसके अलावा एक ने लिखा, "आपकी वीडियोज हमें प्रेरित करती हैं" आपको बता दें उनके फैंस हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं.
सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह
इससे पहले एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह 10 किलो का मुदगर उठाते नजर आए थे. उनके इस देसी स्टाइल हेवी वेट वर्कआउट ने फैंस के साथ-साथ दर्शकों को भी हैरान कर दिया था. वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "10 किलो का नया मुदगर ट्राई कर रहा हूं." मिलिंद अक्सर कुछ न कुछ फिटनेस को लेकर वीडियो या पोस्ट शेयर करते रहते हैं. एक बार उन्होंने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे उंगलियों से पुल-अप्स करते नजर आए थे.
श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं
मालूम हो कि मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अपनी रूटीन लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करते हैं. मिलिंद कोरोना वायरस से भी जंग जीत चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ये भी बताया था कि कैसे उन्होंने कोरोना को मात दी और क्वारनटीन होते हुए किन-किन चीजों का इस्तेमाल किया.
aajtak.in