द एम्पायर में निभाया हुमायूं का रोल, 19 साल से इंडस्ट्री में हैं एक्टिव मगर नहीं मिल पाई खास पहचान

आदित्य सील शो में बाबर के बेटे हुमायूं का रोल अदा दिया है. आदित्य की एक्टिंग को फैंस पसंद कर रहे हैं. आदित्य की बात करें तो वो 19 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. आदित्य ने 2002 में फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी से डेब्यू किया था.

Advertisement
आदित्य सील आदित्य सील

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • खबरों में बेव सीरीज द एम्पायर
  • शबाना आजमी जैसे स्टार्स आए नजर
  • आदित्य सील ने निभाया अहम रोल

ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर हाल ही में द एम्पायर रिलीज हुई. रिलीज के साथ ही वेब सीरीज खबरों में बनी हुई है. शो को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. शो पर भारत में मुगल साम्राज्य के पहले शासक बाबर का महिमामंडन करने का आरोप लगा. शो में शबाना आजमी, दृष्टि धामी, डीनो मोरिया और कुणाल कपूर जैसे जाने-पहचाने चेहरे हैं. इन्हीं सब के बीच में शो में एक्टर आदित्य सील ने भी अहम रोल निभाया. 

Advertisement

इस फिल्म से आदित्य ने किया डेब्यू 

आदित्य सील शो में बाबर के बेटे हुमायूं का रोल अदा दिया है. आदित्य की एक्टिंग को फैंस पसंद कर रहे हैं. आदित्य की बात करें तो वो 19 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. आदित्य ने 2002 में फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने मनीषा कोइराला के अपोजिट टीनएजर का रोल निभाया था. फिल्म की कहानी एक टीनएजर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पड़ोसी से ओब्सेस्ड होता है. 


स्वरा भास्कर- सोनम कपूर की न्यू ब्राइड रिया कपूर संग पार्टी, फोटोज वायरल

व्हाइट ट्रांसपेरेंट आउटफिट में मौनी रॉय का गॉर्जियस अवतार, फोटोज वायरल
 

इसके बाद वो 2006 में फिल्म वीआर फ्रेंड में नजर आए. 2007 में उन्होंने Say Salaam India में काम किया. इसके बाद  2014 पुरानी जीन्स में उन्होंने Samuel Lawrence का रोल अदा किया. उन्होंने नेहा शर्मा के अपोजिट फिल्म तुम बिन में भी रोल अदा किया.  हालांकि, आदित्य सील को वो पहचान नहीं मिली जिसकी उन्हें तलाश थी. 

Advertisement

आदित्य ने अर्जुन कपूर की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड और करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में अहम रोल निभा चुके हैं. उन्होंने कियारा आडवाणी के साथ भी काम किया है. वो फिल्म इंदू की जवानी में नजर आए. आदित्य ने वेब सीरीज फितरत और फॉरबिडन लव में भी काम किया है.

आदित्य ने अभी तक अपने करियर में काफी काम किया है. हालांकि, उन्हें खास पहचान नहीं मिली. द एम्पायर में भी आदित्य को लीड रोल नहीं मिला है. लेकिन सपोर्टिंग रोल में भी वो ठीक दिखे हैं. देखना होगा कि आने वाली करियर जर्नी में आदित्य कितनी सक्सेस की सीढ़ी चढ़ पाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement