तो जी...एक बार फिर से रेडी हो जाइये योहानी की आवाज में डूबने के लिए. श्रीलंकाई सिंगर योहानी का फेमस गाना 'मनिके मागे हिते' का हिंदी वर्जन शुक्रवार को रिलीज होने वाला है. थैंकगॉड फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, फैंस के बीच उसी की चर्चा हो रही हैं. ट्रेलर रिलीज के कुछ दिन बाद ही मेकर्स ने गाने का टीजर भी जारी कर दिया है. लेकिन फैंस गाने के इस टीजर के बार में क्या सोचते हैं, ये देखना ज्यादा दिलचस्प होगा.
नोरा-सिद्धार्थ का रोमांस
मनिके मागे हिते गाने में नोरा फतेही के किलर डांस मूव्स देखने को मिलेंगे. फिल्म के आइटम सॉन्ग में नोरा हो और ग्लैमर का तड़का ना लगे तो क्या बात हो. लेकिन इस बार नोरा के साथ सिद्धार्थ भी जबरदस्त डांस मूव्स दिखा रहे हैं. वहीं दोनों जमकर रोमांस भी करते नजर आ रहे हैं. नोरा दिलकश अंदाज के साथ सिद्धार्थ का डैशिंग लुक गाने को और भी देखने लायक बना रहा है. स्वर्ग की थीम पर बेस्ड इस गाने में हर कोई सफेद कपड़ों में नजर आ रहा है. वहीं नोरा किसी ब्यूटी क्वीन से कम नहीं लग रही हैं.
टीजर तो आ गया, लोगों ने देख भी लिया. लेकिन यहां एक दिक्कत है. वो ये कि मानिके मागे हिते गाने का ओरिजिनल वर्जन इतना हिट हुआ था, या यू कहें कि वायरल हुआ था कि लोग एक तरह से ऊब चुके हैं. ये हम नहीं पोस्ट पर आए कमेंट्स कह रहे हैं. गाने के टीजर पर लोगों ने काफी मिक्सड रिएक्शन दिए हैं. यूजर गाने को कई हद तक बकवास बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग हैं जो कमेंट कर गाने की पिक्चराईजेशन और नोरा-सिद्धार्थ की जोड़ी को हिट बता रहे हैं.
यूजर्स ने किया ट्रोल
गाने में आवाज तो योहानी की ही है, लेकिन म्युजिक पूरी तरह से ओरिजिनल जैसा ही है. इसलिए लोग इससे रिलेट करने में फेल हो रहे हैं. कई लोगों ने इस गाने को रीमेक के नाम पर फेल बताया. एक यूजर ने लिखा- ई का बवासीर बना दिए, वहीं दूसरे ने लिखा- 'एक और गाने की ऐसी की तैसी कर दी रीमेक बना के'. एक भाई साहब तो इतने ऑफेंड हो गए कि 'जिंदा पकड़ना है म्युजिक डायरेक्टर को' ऐसा तक लिख दिया. एक शख्स ने लिखा- 'इतने अच्छे सॉन्ग की बैड बाजा बारात कर दी.'
हिट है नोरा-सिद्धार्थ की कैमिस्ट्री
गाना चाहे यूजर्स को जैसा भी लगा हो, लेकिन नोरा और सिड की कैमिस्ट्री ने आग लगा दी है. नोरा और सिड की सिजलिंग पर्फॉर्मेंस की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. यूजर्स जहां फायर इमोजी के कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने लिखा- 'दोनों हॉट लग रहे हैं', एक और शख्स ने लिखा- 'नोरा ने फतेह कर लिया'. एक यूजर ने लिखा- 'ओएमजी, नोरा क्या लग रही हैं. दोनों सुपरकूल.'
फिल्म पर छिड़ा घमासान
साथ ही आपको ये भी बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में भी फंस गया है. ट्रेलर पर कायस्थ समाज के लोगों ने एतराज जताया है. कायस्थ समाज के लोगों का कहना है कि भगवान चित्रगुप्त हमारे आराध्य हैं. उनका ऐसा पिक्चराइजेशन और उनके नाम पर ऐसे फूहड़ डायलॉग हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. हमारी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है. इसके लिए अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार के खिलाफ कोर्ट में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
थैंकगॉड फिल्म चित्रगुप्त और इंसान के कर्मों हिसाब रखने की कहानी पर बेस्ड एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के रोल में हैं. वहीं उनके साथ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत भी नजर आएंगे, फिल्म 24 अक्टूबर को थियेटर्स में रिलीज होगी.
aajtak.in