Thank God Diwali Trailer: चित्रगुप्त से अमिताभ बच्चन को मिला था केबीसी का आइडिया! मजेदार है थैंक गॉड का ट्रेलर

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड का नया ट्रेलर सामने आया है. इसमें अजय, अमिताभ बच्चन और उनके शो केबीसी के बारे में बात कर रहे हैं. चित्रगुप्त बने देवगन कहते हैं कि बिग बी ने स्वर्ग में जाकर भगवान से कौन बनेगा करोड़पति गेम शो सीखा था. ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मजेदार बातें करते दिख रहे हैं.

Advertisement
अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है. इस फिल्म में एक पापी शख्स की कहानी को दिखाया जाने वाला है, जिसके एक्सीडेंट के बाद उसका सामना स्वर्ग में चित्रगुप्त से होता है. यहां सिद्धार्थ को अपने कर्मों का रिव्यू दिया जाता है. उन्हें आखिरी बार अपने बुरे कर्मों को सुधारने का मौका दिया जाता है. अब फिल्म का नया ट्रेलर सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन के बारे में बात हो रही है.

Advertisement

बिग बी ने स्वर्ग से चुराया केबीसी का आइडिया?

ट्रेलर की शुरुआत में अजय देवगन, चित्रगुप्त ट्रेडिशनल अवतार में नजर आते हैं. उन्हें धोती और सोने के मुकुट को पहने देखा जाता है. वह संस्कृत में सिद्धार्थ मल्होत्रा को बताते हैं कि वो चित्रगुप्त हैं और वह स्वर्ग में हैं. सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्हें बात समझ नहीं आ रही है. इसके बाद चित्रगुप्त अपने मॉडर्न अवतार में सामने आते हैं.

इसके बाद अजय, सिद्धार्थ से कहते हैं कि वह उनके साथ एक गेम खेलेंगे. इसपर सिद्धार्थ कहते हैं कि कमाल है ऊपर भी गेम शो शुरू हो गए हैं. अजय देवगन कहते हैं कि पहले ऊपर ही शुरू हुए थे. आपके वो सुपरस्टार हैं ना लंबे से यहीं आए थे, गेम खेल जीते और बस चले गए. नीचे जाकर अपना गेम स्टार्ट कर दिया. वो क्या कहते हैं उसे... उनके साथ खड़ा दूत कहता है- केएमसी सर. फिर सिद्धार्थ उन्हें सही नाम बताते हैं.

Advertisement

इसके बाद सिद्धार्थ की जिंदगी की झलकी उन्हें देखने मिलती है. अस्पताल के बेड पर वो पड़े हैं और डॉक्टर उनका इलाज करने में डर रहा है. यहां चित्रगुप्त उन्हें सजा देने में लगे हैं. क्या होगा आगे ये तो 25 अक्टूबर को फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

फिल्म को लेकर हो रहा विवाद

फिल्म थैंक गॉड का पहला टीजर सामने आने के बाद से इसे लेकर विवाद चल रहा है. खबरों में यह फिल्म लगातार बनी हुई है. इस फिल्म में भगवान चित्रगुप्त के अवतार पर कई सोशल मीडिया यूजर्स और नेताओं ने आपत्ति जताई थी. एमपी के एक मंत्री ने फिल्म को बैन करने की गुहार लगाई थी. तो वहीं राजस्थान के कायस्थ समाज के लोगों ने भी फिल्म के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. 

कायस्थ समाज की शिकायत में इल्जाम लगाया गया था. अजय देवगन, टी-सीरीज और कुछ अन्य लोगों पर भगवान चित्रगुप्त को बुरा दिखाने का आरोप लगा था. इसके अलावा उत्तरप्रदेश के जौनपुर में हिमांशु श्रीवास्तव नाम के एक वकील ने सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन और डायरेक्टर इंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. उन्होंने इल्जाम लगाया था कि इस फिल्म में धर्म का मजाक बनाकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement