तब्बू को मेल एक्टर्स से कम मिलती है फीस? सवाल पर भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं- कभी हीरो से...

फिल्म 'औरों में कहां दम था' का प्रमोशन करने में व्यस्त तब्बू से एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल एक्टर्स को मेल एक्टर्स से कम फीस मिलने पर सवाल किया गया. इसका कड़क जवाब एक्ट्रेस ने दिया.

Advertisement
एक्ट्रेस तब्बू एक्ट्रेस तब्बू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

तब्बू बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारों में से एक हैं. इंडस्ट्री में कमबैक के बाद से तब्बू ने 'अंधाधुन', 'भूल भुलैया 2', 'द क्रू', 'दृश्यम 2' संग कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है. अब उनकी नई फिल्म 'औरों में कहां दम था' सिनेमाघरों में छा गई है. पिक्चर का प्रमोशन करने में व्यस्त तब्बू से एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल एक्टर्स को मेल एक्टर्स से कम फीस मिलने पर सवाल किया गया. इसका कड़क जवाब एक्ट्रेस ने दिया.

Advertisement

तब्बू ने कही ये बड़ी बात

वी आर युवा संग बातचीत में तब्बू ने कहा, 'हर मीडिया का शख्स फीमेल से ही फीस में फर्क के बारे में बात करता है. हर पत्रकार सिर्फ महिला से ही पूछता है, 'आपको पता है न एक आदमी को ज्यादा फीस दी जाती है, आपको पैसे कम मिलते है. तो आप मुझसे क्यों पूछ रहे हो? उस इंसान से क्यों नहीं पूछते जो ज्यादा पैसे दे रहा है? मुझे इस सवाल का जवाब कैसे पता होगा?' या तो आप मेरी कही बात को सेंसनालाइज करना चाहते हैं. आप चाहते हैं कि मैं कहूं, 'मुझे ये पसंद नहीं कि मुझे कम पैसे दिए जा रहे हैं.' मैं या तो ये कह सकती हूं या फिर कह सकती हूं कि 'मुझे पैसे मिल रहे हैं इस बात से मैं खुश हूं.''

Advertisement

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'आप जाकर मेल एक्टर से क्यों नहीं पूछते कि आपको ज्यादा पैसे क्यों मिल रहे हैं? उनका नजरिया सुनना दिलचस्प होगा. ये सारा ब्यूटी को लेकर नजरिया, मुझे लगता है कि इसे बाहरी नजर से देखा जाए तो ये ज्यादा दिलचस्प लगता है. सुंदरता और फिजिकैलिटी हमेशा देखने वाले की नजर से परखी जाती है.' 

फिल्म 'औरों में कहां दम था' की बात करें तो इसमें तब्बू को एक्टर अजय देवगन संग देखा गया है. ये दोनों की साथ में 10वीं फिल्म है. 90 के दशक में अजय और तब्बू की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. हालांकि इस फिल्म में उनके काम को मिक्स रिव्यू मिले हैं. बॉक्स ऑफिस पर भी ये पिक्चर पहले दिन बड़ी कमाई नहीं कर पाई. 'औरों में कहां दम था' ने 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन शुक्रवार को किया था. इसकी वीकेंड की कमाई पर सबकी नजरें हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement