Shabaash Mithu के लिए तापसी ने शाहरुख से ली इंस्पिरेशन, कहा- 'वो 70 मिनट...मैं कभी नहीं भूली'

दिल्ली में पली-बढ़ी तापसी ने कहा कि वो अपने ही शहर से आने वाले शाहरुख के सफर और उनके राइज से बहुत जुड़ा हुआ महसूस करती हैं. तापसी कहती है कि,"वो दिल्ली से आते हैं, उसी जगह से जहां से मैं आती हूं, उन्होंने एकदम जीरो से शुरुआत की.

Advertisement
taapsee shahrukh taapsee shahrukh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

तापसी पन्नू, डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म शाबाश मिट्ठू में लीड रोल प्ले कर रही हैं. ये फिल्म भारत की वुमेन्स क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज पर बेस्ड है. इस स्पोर्ट्स ड्रामा में मिताली राज को क‍िन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, और कैसे उन्होंने अपने सपने को पूरा किया, उसे दिखाया गया है. इस फिल्म के लिए तापसी ने ना सिर्फ क्रिकेट खेलना सीखा है बल्कि उन्होंने और भी कई जगह से इंस्पिरेशन लिया है. 

Advertisement

शाहरुख से हुई इंस्पायर
शाहरुख खान की चक दे ​​इंड‍िया का फेमस सीन तो आपको याद ही होगा, जहां शाहरुख गर्ल्स प्लेयर्स को 70 मिनट वाला इंस्पायरिंग भाषण देते है. तापसी ने पहली बार इस दृश्य को याद करते हुए कहती हैं, “जब मैंने पहली बार वह भाषण सुना तो मैं बस उठ कर अपने पैशन की ओर भागने के लिए तैयार थी. वो एक आइकोनिक मोमेंट है और क्लासिक भी. इसलिए, मुझे लगता है कि जब भी मुझे प्रोत्साहन या प्रेरणा की आवश्यकता होती है, मैं फिल्म वापस से देखती हूं.''

तापसी ने आगे कहा कि मैंने तो फिल्म की को-स्टार्स से भी फिल्म देखने के लिए कहा, जब हम क्लाइमैक्स सीन शूट कर रहे थे. तापसी बोलीं, ''जब भी फिल्म शाबाश मिट्ठू के लिए मुझे लगता थी कि हमें प्रेरणा की जरूरत है तो, मैं अपनी टीम ( जो लड़कियां मेरे साथ अभिनय कर रही थीं) से कहती थी कि चलो चक दे इंड‍िया फिल्म देखते हैं. यह वास्तव में मदद करता है"

Advertisement

अपने इंस्पिरेशन के साथ फिल्म कर रहीं तापसी

दिलचस्प बात यह है कि तापसी शाहरुख खान के साथ उनकी आने वाली फिल्म डंकी में भी साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख के साथ काम करने के उत्साह के बारे में पूछे जाने पर तापसी ने कहा, "मुझे लगता है कि फिल्म रिलीज होने पर मैं इसके बारे में विस्तार से बात करूंगी. अभी के लिए, मैं इतना ही कहूंगी कि आप समझ सकते हैं कि अगर मैं मेरी छत से पूरी ताकत से आवाज लगा के चिल्लाऊं, उतना एक्साइटमेंट मेरे अंदर है. यह अभी भी विश्वास करना मुश्किल है. लेकिन, मैं धीरे-धीरे इसे डाइजेस्ट कर रही हूं.''

आपको बता दे कि शाबाश मिट्ठू  थियेटर्स में 15 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं, शाहरुख और तापसी की फिल्म 'डंकी' का शूट अप्रैल में शुरू हो चुका है. तापसी ने बताया कि टीम ने शूट का फर्स्ट शिड्यूल पूरा कर लिया है. 'डंकी' 22 दिसंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement