Mathias Boe संग रिलेशनशिप पर Taapsee Pannu ने की खुलकर बात, बताया कैसी शादी चाहती हैं एक्ट्रेस

तापसी कहती हैं, मैं हमेशा से इंडस्ट्री के बाहर का कोई इंसान चाहती थी. शुक्र है कि मैं करियर की शुरुआत में उस शख्स से मिली, जिसके साथ रहने में मुझे सुकून मिलता है. हमारे विचार काफी अलग हैं. इसलिये हमारी बातें काफी दिलचस्प होती हैं. 

Advertisement
मथियास बो, तापसी पन्नू मथियास बो, तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • रिलेशनशिप पर तापसी ने कही दिल की बात
  • तापसी की ड्रीमी वेडिंग

बॉलीवुड सेलिब्रिटी हो या आम लड़की, शादी को लेकर हर किसी के कई अरमान होते हैं. ठीक वैसे ही जैसे तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी अपनी शादी के लिये कुछ अलग सोचा है. तापसी आये दिन जितनी हेडलाइंस अपनी फिल्मों को लेकर बटोरती हैं, उतनी ही चर्चा उनके रिलेशनशिप की भी रहती है. काफी इंतजार के बाद तापसी ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है और ये भी बताया है कि वो किस तरह की शादी चाहती हैं. 

Advertisement

बैडमिंटन कोच को डेट कर रही हैं तापसी?
काफी वक्त से तापसी और बैडमिंटन कोच मेथियस बोई (Mathias Boe) के अफेयर की चर्चा हो रही थी. पर एक्ट्रेस ने कभी सामने से आकर अपने रिश्ते पर कुछ नहीं बोला. वहीं अब Brides Today को दिये गये इंटरव्यू में तापसी ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कई बातें शेयर की हैं. तापसी कहती हैं, मैं हमेशा से इंडस्ट्री के बाहर का कोई इंसान चाहती थी. शुक्र है कि मैं करियर की शुरुआत में उस शख्स से मिली, जिसके साथ रहने में मुझे सुकून मिलता है. हमारे विचार काफी अलग हैं. इसलिये हमारी बातें काफी दिलचस्प होती हैं. 

Bharti Singh Struggle Story: कभी भूखे पेट सोईं, तो कभी नमक-रोटी खाकर काटे दिन, Bharti Singh की स्ट्रगल स्टोरी करेगी इमोशनल

कैसी शादी चाहती हैं तापसी?
इंटरव्यू के दौरान तापसी ने रिश्ते पर तो बात की ही. इसके साथ शादी पर भी कई सारी चीजें शेयर की हैं. तापसी का कहना है कि वो खुद को ऐसी दुल्हन के रूप में देखती हैं, जो शादी के दिन बिल्कुल अलग ना लगे. तापसी कहती हैं कि मैं शादी पर भी अपने घुंघराले बाल रखूंगी. मैं बहुत सी दुल्हनों को देखती हूं कि वो शादी पर मेकअप की मोटी-मोटी परतें चढ़ा लेती हैं. तापसी कहती हैं कि ये सब देख कर उनका दिल दुखता है. आप उन फोटोज में एक अलग इंसान होते हैं, तो आपको खुद को देखने में कैसे मजा आ सकता है.

Advertisement

Rajkummar Rao के साथ दूसरी बार हुआ फ्रॉड, PAN कार्ड का मिसयूज कर निकाले गए इतने हजार

आगे बात करते हुए तापसी कहती हैं कि मेकअप करके आप अलग इंसान नजर आते हैं. ये सिर्फ उस पल की बात नहीं है, जिंदगीभर की बात है. आप उन फोटोज को नहीं देखना चाहेंगे, जिनमें आप खुद को पहचान नहीं सकते. तापसी की इन बातों से साफ है कि वो अपनी शादी पर एकदम साधारण तरीके से करना चाहती हैं. खैर, जिसमें तापसी की खुशी है उसमें ही उनके फैंस की खुशी है. है ना?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement